December 21, 2024

कानपुर। फर्जी खबर चलाकर पैसे वसूलने वाले वसूलीबाज गैंग के प्रमुख सदस्यों में एक और सदस्य पुलिस के हत्थे चढ ही गया। कमलेश फाइटर की फरारी के समय पुलिस के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में चलाने वाला गैंग के सदस्य  शातिर प्रदीप त्रिपाठी उर्फ राजा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।  नजीराबाद पुलिस ने फरार चल रहे कमलेश फाइटर गिरोह के शातिर प्रदीप को बांदा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। कमलेश के खिलाफ मुकदमें और अरेस्टिंग के बाद अपने पैतृक निवास बांदा में जाकर छिपा था। नजीराबाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे अरेस्ट कर लिया। जांच में सामने आया कि फरारी के दौरान कमलेश के पुलिस पर वसूली का आरोप लगाकर कमलेश के वीडियो प्रदीप त्रिपाठी ही सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था।स्कूल संचालक हरप्रीत सिंह ने नजीराबाद थाने में स्कूल के खिलाफ फर्जी खबर चलाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने, रंगदारी न देने पर पिस्टल लगाकर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कमलेश फाइटर, मुशीर, मो. रियाज, प्रदीप त्रिपाठी समेत 6 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कमलेश फाइटर, मो. रियाज रिजवी, कमलेश के साले सूरज और उसके गुरु संजय पाल को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।जबकि वसूली गैंग में शामिल शातिर प्रदीप त्रिपाठी फरार चल रहा था। प्रदीप की तलाश में कई टीमें लगी हुई थीं। इस दौरान पुलिस को प्रदीप के अपने घर बांदा जनपद में होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को बांदा से अरेस्ट कर लिया।पुलिस प्रदीप को बांदा से कानपुर ला रही है, उसे रविवार को जेल भेजा जाएगा। प्रदीप ने पूछताछ में कमलेश फाइटर वसूली सिंडीकेट के बारे में कई अहम जानकारियां दी हैं। जल्द ही गैंग के फरार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजेगी।