कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक सिंहानिया परिवार के सदस्य ने एक बार फिर से ग्रीनपार्क की बागडोर संभाल ली है। संघ के पूर्व अध्यक्ष यदुपति सिंहांनिया के बाद अब अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया के पुत्र माधवपत सिंहानिया ने बागडोर संभाली है। किसी भी मैच की तैयारी परखने के लिए पहुंचने वाले दूसरे शख्स होंगे जबकि अन्य कोई भी सदस्य केवल मैच के दौरान ही मैदान में उपस्थित होतें हैं। बुधवार को माधवपत पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह के साथ ग्रीनपार्क मैदान पहुंचे और वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर,पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, निदेशक इन-चार्ज रियासत अली,नोडल अधिकारी सुजीत कुमार,मीडिया मैनजर मोहम्मंद फहीम, डा.गौर हरि सिंहानिया एकेडमी के सीईओ दीपक शर्मा के साथ मैच की तैयारियों पर खासी व देर तक चर्चा की। ग्रीनपार्क में 27 सितम्बर से खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारियों को परखने का काम करने के बाद उन्होंने कहा कि इस मैच के बाद स्टेडियम की दर्शक क्षमता को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। स्टेडियम की ई पब्लिक और डी चेयर्स दीर्घाओं को नए सिरे से बनाकर मैदान की क्षमता 40 हजार से अधिक करने का प्रयास होगा। वह बुधवार को मैच की तैयारिया देखने को ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे थे। तैयारियों पर संतुष्टि जताते हुए कहा, ग्रीनपार्क के मीडिया सेंटर को लग्जरी बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इससे मीडिया सेंटर को पूरी तरह से एयरकडीशंड करने के साथ ही एक और लिफ्ट और अन्य आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। डायरेक्ट्रेट पवेलियन की तरफ से अंदर पहुंचे श्री सिंहानिया ने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, बाथरूम, एसी व दूसरी व्यवस्थाओं पर नजर डाली। प्रथम तल पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के बैठने के इंतजाम परखे। इसके बाद उन्होंने मैदान का चक्कर लगाया। श्री सिंहानिया निरीक्षण के दौरान गौरबाबू की तरह छात्रों व युवाओं को लेकर चिंतित दिखे। कहा कि अगली बार छात्र दीर्घा में सीटें बढ़वाने के लिए प्रयास करेंगे। आगामी 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच को लेकर स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को नियन्त्रित करने के लिए बुधवार को पुलिस सेल का उदघाटन पुलिस कमश्निर अखिल कुमार और वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पुलिस सेल से ही अब सुरक्षा को लेकर क्या-क्या इंतजाम करेंगे यह सब यहीं से अब तय किया जाएगा। जैसे-जैसे मैच के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ती जा रही है। पूरे स्टेडियम में करीब सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे चप्पे-चप्पे पर लोगों की निगरानी की जा सके। पुलिस सेल ने अपना काम शुरू कर दिया है। तैयारियों से लेकर, स्टेडियम में आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। गेट पर से आने जाने वाले लोगों की प्रवेश के समय इंट्री की जा रही है। अभी इस सेल में 18 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि जल्द ही इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरा मैप तैयार किया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।