November 22, 2024

कानपुर। दमकल कर्मियों की तत्परता और उनकी सफल कारगुजारी के चलते प्लाइस्टिक फैक्ट्री  की आग में फंसे 7 लोगों की जान बचा ली गयी। मंगलवार दोपहर को फजलगंज स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले गयी। फोन से सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इसके साथ ही फैक्ट्री के भीतर फंसे 7 लोगों की जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि फजलगंज चार खंभा कुआं के पास प्लास्टिक दाना की फैक्ट्री है। शॉर्ट सर्किट से मंगलवार दोपहर को फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री के अगले हिस्से में आग लगने से सात कर्मचारी भीतर फंस गए। इधर आग बढ़ती जा रही थी, गनीमत रही कि थोड़ी ही दूरी पर मौजूद फजलगंज फायर स्टेशन से चंद मिनट में ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।आग पर काबू पाने के साथ ही फैक्ट्री के भीतर फंसे 7 कर्मचारियों की भी जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला। कर्मचारियों की जान बचाने में फजलगंज थाने के दरोगा लोकेंद्र कुमार, कवींद्र खटाना ने भी फोर्स के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया।