कानपुर। बुढ़वा मंगल का पर्व कानपुर नगर के छोटे बडे हनुमान मन्दिरों में पूरी धूम धाम से मनाया गया हनुमान के दर्शन को भक्तों और श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब मन्दिरों में उमड पडा। शहर के सबसे प्रसिद्ध पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान और जीटीरोड स्थित हनुमान मंदिर में प्रभु के दर्शन के लिए भक्त देर रात से ही कई किलो मीटर लम्बी कतार में खड़े अपनी बारी का इन्तजार करते रहे। रात एक बजे हनुमान जी की आरती के बाद मंदिर के कपाट खुले और भक्तों ने बजरंग बली को भोग लगाया। आज हनुमान भक्तों में अपने ईष्ट् के दर्शन करने की अलग सी लालसा नज़र आयी विभिन्न मन्दिरों मे भक्त रात करीब बारह बजे से लाखों श्रद्धालु लम्बी लाइन लगाकर बाबा के दर्शन के लिए अपनी अपनी लाइन में खड़े थे। बुढ़वा मंगल का महत्व एक पौराणिक कथा से भी जाना जाता है अज्ञात वास के समय पांडव जंगल में भ्रमण कर रहे थे उसी समय रास्ते में वृद्ध वानर को देखकर भीम ने उनकी उपेक्षा की और अपने घमंड के द्वारा उनको अपनी पूंछ हटाने के लिए बोला तभी वानर रूपी बजरंग बली ने उनकी परीक्षा लेने के लिये भीम से स्वयं ही पूंछ हटाने के लिए कहा भीम ने सारा बल लगा दिया लेकिन पूंछ टस से मस नहीं हुई भीम वानर के चरणों में गिर गये तब बजरंगबली ने अपना विशाल रूप दिखा करके उनको दर्शन दिए तभी से उस दिन को बुढ़वा मंगल के रुप में मनाया जाता है। पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्त देर रात से ही कई किलो मीटर लम्बी कतार में खड़े थे। रात 1 बजे हनुमान जी की आरती के बाद मंदिर के कपाट खुले और भक्तों ने बजरंग बली को भोग लगाया। हनुमान भक्तों में अपने ईष्ट के दर्शन करने की अलग सी लालसा नज़र आ रही थी।बुढ़वा मंगल के मौके पर कानपुर में आज 500 से अधिक भंडारों का आयोजन किया गया है। दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर जीटी रोड और नवाबगंज स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटी रही। जानकारी के अनुसार मंदिर में पूजन श्रंगार के बाद बड़े महंत श्री 108 बाबा के द्वारा मंगला आरती की गयी। जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने बजरंग बली बाबा का नारा लगाते हुए प्रसाद चढ़ाया। भीड़ को देखते हुए प्रशासन के भी पसीने छूट गए। बुढ़वा मंगल पर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी, जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर बाल हनुमान मंदिर, नेहरू नगर स्थित बालाजी मंदिर और किदवई नगर स्थित सोटे वाले बाबा मंदिर के साथ शहर के अन्य मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त संकटमोचन के दर्शन को पहुंचजिले मे बुढ़वां मन्दिर के उपलक्ष्य मे मंगलवार के दिन भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा मन्दिरों मे लोग रात बारह बजे से ही लाईन मे लगे नजर आने लगे और यह सिलसिला देर मध्य रात्रि तक जारी रहा जिसके तहत जगह जगह भंडारा प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम अनवरत चलता देखा गया। सड़कों पर भी भी जय हनुमान बजरंग बली की जय जैसे उद्घोषों से गूंज उठी ऐसा लग रहा था कि मानो आज हर कोई मन्दिर जाने के लिए ही निकला है अन्य सभी रास्ते मंगलवार को बंद नजर आ रहे थे पतारा रेलवे स्टेशन के पास बने प्राचीन हनुमान मंदिर में मेला लगा जबकि बाबा बैजनाथ धाम के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर और संचितपुर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की यह सिलासिला अनवरत मंगलवार देर रात्रि चलता रहा।