September 19, 2024

कानपुर। हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश पर मनाए जाने वाले ईद मीलादुन्नबी के मौके पर रविवार को जश्न ए चिरागां मनाया गया। शहर की मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले इलाकों को रंग-बिरंगी झालरों व भव्य गेट तैयार कर सजाया गया । सोमवार को जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। परेड, चमनगंज, जाजमऊ, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, जूही, रावतपुर, सुतरखाना, तलाक महल, बेकनगंज, कर्नलगंज समेत अनेक मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्रों में रोशनी के लिए भव्य सजावट की गई । परेड पर सजावट के साथ आधुनिक लाइटिंग गेट बनाए गए । इसकी तैयारियां पिछले एक माह से चल रही थीं। बाबूपुरवा में विदेशी मस्जिदों के प्रतिरूप बनाए गए हैं तो वहीं जूही लाल कॉलोनी में राजस्थानी महल बनाया गया । सफेद रंग के बोर्ड पर विशेष कारीगरी की मदद से इसे भव्यता के साथ तैयार किया गया  इसे व्हाइट हाउस नाम दिया गया है जिसकी ऊंचाई लगभग 65 फीट है। मो जाकिर, नग्गन, रहमान, नासिर हुसैन, दिलशाद, शानू, जाकिर हुसैन ने बताया कि 2 हजार पीस थर्माकोल से बनाया गया है जिसके निर्माण में लगभग ढाई लाख रुपए की लागत आयी । इम्तियाज अहमद ने बताया कि इसे स्थानीय हुनरमंदों जाकिर खान, नासिर हुसैन, इरफान शन्नू, सोनू सिद्दीकी, शाकिर हुसैन और इजहार बरकाती ने तैयार किया है। बेकनगंज मार्केट, लाल कुआं, जाजमऊ चौराहा, तलाक महल, बाबूपुरवा के तीन गेट आदि भी भव्यता से तैयार किए गए। परेड के अतिरिक्त नगर में शारदा नगर से भी एक जुलूस निकाला जाता है। परेड से 112 साल से निकाले जा रहे जुलूस ए मोहम्मदी के रूट का जमीअत उलमा ए हिंद ने फिर निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *