कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते विकराल हो गई। हालांकि आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारी पांच यूनिट के साथ पहुंची और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि चकेरी के पास स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लगने से सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी 5 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया। अथक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाने में अग्निशमन दल के कर्मचारी कामयाब हो गए। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। आग से कितने की क्षति हुई है इस संबंध में जांच की जा रही है।