September 19, 2024

कानपुर। सेमरुआ और बेहटा सकत के आसपास गांवों के लोग इस समय जंगली जानवरों की आहट से दहशत में हैं। वहां के खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों में इतनी दहशत है कि वह झुण्ड में जाकर कार्य करने को मजबूर हैं। यही नही बीते दो तीन दिनों से जंगली जानवरों के हमले से तीन ग्रामीण बुरी तरह जख्मी भी हो चुके हैं। जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों के अलावा राहगीरों में भी दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे हैं अंधेरा होने के बाद गांव में सन्नाटा पसर जाता है। मंगलवार देर शाम नरवल क्षेत्र के ग्राम सेमरुआ निवासी जगरूप के बेटे शानू(10) और खेतों में काम कर रहे अमर सिंह के बेटे राम बहादुर पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले से घायल हुए शानू की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं ग्रामीण जंगली जानवर के दिखने और हमले की चर्चा कर ही रहे थे कि तब तक बेहटा सकत निवासी रामकिशोर (50) पर जंगली जानवर के हमला करने की जानकारी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जंगली जानवर के हमले की दहशत से नरवल क्षेत्र के रोशनपुर, खवाजगीपुर, मंधना, बांबी, गढ़ी गांवों के किसान खेतों पर नहीं जा रहे हैं। घायलों का उपचार कराया गया है। वहीं, क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से तीन लोग घायल हुए हैं। एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है।राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम भेजकर जंगली जानवर की तलाश की जाएगी।