September 19, 2024

कानपुर। सोमवार-मंगलवार की रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी दिनभर जारी रहा। बीते 24 घन्टों में 45 मिमी से भी ज्यादा बारिश होने से मौसम में नमी महसूस की गयी।  मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर में 45 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं कानपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।गुरुवार तड़के से शुरु बारिश देर शाम तक झमाझम होती रही और बादलों ने अभी भी डेरा डाले रखा है। हवा चलने से सुबह हल्की ठंडक भी लोगों ने महसूस की। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक कानपुर में औसतन 9.7 मिमी. बारिश दर्ज होती है। लेकिन मंगलवार को औसतन 15.5 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। जो 60 फीसदी ज्यादा रही। शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई। इससे धान की फसल को काफी फायदा होगा।कानपुर में गुरुवार  सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। लेकिन शाम होते ही झमाझम बारिश ने कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। वीआईपी रोड पर लंबा जाम लगा रहा। वहीं जेके मंदिर रोड, मरियमपुर रोड, वीआईपी रोड में जलभराव होने से जाम लगा रहा।मूसलाधार बारिश के बाद शहर के 5 से अधिक स्थानों पर पेड़ गिर गए। जूही बंबुरिया में लोडर के ऊपर पीपल का पेड़ गिर गया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं किदवई नगर में बिजली की लाइन के ऊपर गिरने से विद्युत आपूर्ति करीब 5 घंटे तक बंद रही।मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये सिलसिला अभी 2 दिन और चल सकता है। सुबह और रात में बारिश से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया है। वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।