December 23, 2024

कानपुर। रिंद नदी में नहाते समय डूबे एक युवक का शव 24 धन्टों  के बाद आखिरकार मिल ही गया। युवक का शव क्षत विक्षत मिलने से हडकम्प  मच गया। साढ थाना क्षेत्र की रिन्द नदी में कल एक युवक डूब गया था। लगभग 24 घंटे बाद युवक का शव दो किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला है। युवक के शव का निचला हिस्सा नहीं था। गोताखोर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिंनवापुर निवासी 25 वर्षीय कुलदीप यादव मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देर शाम कुलदीप साढ़ के पालपुर गांव निवासी मामा बीरेंद्र यादव के घर में आयोजित तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आया था। इसी दौरान रिंद नदी में नहाने के लिए गया था। नशे में होने के कारण नदी में तेज बहाव में युवक डूब गया था।ग्रामीणों ने युवक को नदी में डूबते देखा तो पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी थी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कराई थी। 24 घंटे बाद युवक का शव लगभग दो किलोमीटर दूरी पर नदी किनारे मिला हैं।गोताखोर की सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।रिंद नदी में डूबे युवक का शव लगभग 24 घंटे बाद मिला हैं। युवक के शव का निचला हिस्सा जंगली जानवर खा गए थे। पुलिस का कहना है कि नदी के किनारे शव बहकर पहुंच गया होगा। रात में जंगली जानवर युवक के शव का निचला हिस्सा खा गए है।