कानपुर। भारतीय रेल ने अब चेयर कार वाली ट्रेनों को भी स्लीपर क्लास वाली में परिवर्तित करने का निर्णय कर लिया है। भारतीय रेल सबसे पहले वन्देभारत ट्रेनों को स्लीपर क्लास में परिवर्तित करने की पहल करने जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो इसी साल नवंबर के अंत तक स्लीपर क्लास वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात शहर को मिल सकेगी। कानपुर होकर गुजरने वाली यह तीसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। अभी कानपुर होकर अयोध्या और वाराणसी को वंदेभारत चल रही है पर ये दोनों ही वंदेभारत एक्सप्रेस एसी चेयरकार सुविधा वाली हैं। दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रमुख और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शुमार कानपुर सेंट्रल से होकर यह ट्रेन चलेगी। पटना से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल पर ठहराव दिया गया है। इसका मतलब कानपुर के लिए दिल्ली और पटना जाने के लिए पहली स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलेगा। रेलवे अफसरों ने बताया कानपुर होकर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस के रैक भी वंदेभारत एक्सप्रेस के रैक में कंवर्ट करने की योजना है। इसकी वजह यह है कि वंदेभारत एक्सप्रेस के चेयरकार और स्लीपर रैक राजधानी एक्सप्रेस के कोचों से अधिक सुविधायुक्त और सुरक्षित हैं। वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच ट्रेन को हरा सिग्नल मिलते ही लॉक हो जाते हैं। दिल्ली से पटना वाया कानपुर प्रस्तावित स्लीपर वंदेभारत एक्स गोविंदपुरी से गुजारने की योजना बनी थी पर सुरक्षा और संरक्षा कारणों के चलते ही गोविंदपुरी के बजाय इसे सेंट्रल से ही चलाने की योजना बनी है।