कानपुर। प्रदेश सरकार की भ्रष्ट नीतियों को जनता के सामने लाने के लिए अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी नए प्रकार के अभियान का सहारा लेगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मिले अनुभव के आधार पर अब “कांग्रेस दिलाएगी न्याय ” अभियान कानपुर में छेड़ा है। पार्टी सरकारी विभागों के कार्यालयों के बाहर पेटिका लगाएगी, जिसमें लोग अपनी शिकायत डाल सकेंगे।हर जिले में इसकी कमान कांग्रेस सोशल आउटरीच विभाग ने संभाली है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि लोगों की शिकायतों पर सुनवाई न होने से हर तरफ त्राहिमाम की स्थिति है।शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, करिश्मा ठाकुर, दिलीप शुक्ला व धवल पांडेय ने तिलक हॉल में कांग्रेस दिलाएगी न्याय कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रदेश सचिव शबनम आदिल ने कहा कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुन मदद करेंगे।डीएम, पुलिस आयुक्त, सीडीओ, सीएमओ, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, कांग्रेस जिला व ब्लाक कमेटियों के कार्यालयों के बाहर न्याय पेटिका लगाकर मिलने वाली शिकायतों पर जिला न्याय समिति हल निकालेगी।अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच के लिए प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान पार्टी चलाएगी। जिला न्याय समिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता व समाजसेवी रखेंगे।समिति में कम से कम पांच व अधिकतम प्रांतीय नेतृत्व की अनुमति से सदस्य होंगे। समिति की हर सप्ताह बैठक होगी। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अफसरों से संपर्क करेंगे। जिले में निस्तारण न होने पर प्रदेश नेतृत्व को बता आंदोलन करेंगे।