कानपुर। बिल्हौर में नानामऊ गंगा तट पर दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया स्वास्थ्य कर्मी गहरे पानी में चले जाने के चलते डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की है। बताया जा रहा कि लखनऊ इंदिरा नगर के रहने वाले आदित्यवर्धन सिंह (45) पुत्र रमेश उन्नाव में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे। उनकी पत्नी न्यायिक विभाग में कार्यरत हैं। शनिवार सुबह वह अपने पड़ोस में रहने वाले साथी खमोली बांगरमऊ निवासी प्रदीप तिवारी और पतसिया बांगरमऊ निवासी योगेश्वर मिश्रा के साथ बिल्हौर में नानामऊ स्थित गंगा तट पर स्नान करने के लिए आए थे। गंगा में स्नान करते समय अचानक गहराई में जाने से वह गंगा नदी में डूबने लगे। साथियों के शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक वह गंगा नदी में डूब गए थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों ने और नाविकों ने जाल डालकर युवक की तलाश शुरू की। पटना में 2 घंटे से अधिक समय भी जाने के बाद भी युवक का अभी तक कहीं पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज के अनुसार गंगा नदी में डूबे युवक की स्थानीय गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है। एनडीआरएफ को मौके पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई। परिजनों को भी फोन कॉल कर घटना की सूचना दे दी गई है।