कानपुर। गेस्ट हाउस संचालक पर खबरों का दबाव बनाकर नगर के वसूलीबाज पत्रकार पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर की नजीराबाद पुलिस ने वसूली के आरोप में तथाकथित पत्रकार कमलेश फाइटर पर शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की है। नजीराबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध गोल्डन पैलेस गेस्ट हाउस के मालिक आगम बग्गा ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कमलेश बार-बार गेस्ट हाउस को अवैध बताकर खबरें प्रकाशित करता और फिर 1 लाख रुपए महीने की मांग करता आ रहा था। यही नही रुपए नही देने पर वह कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर रुपयों की वसूली करने का काम भी कर रहा था।लाजपत नगर निवासी आगम बग्गा ने बताया कि उनका नजीराबाद थाना क्षेत्र के सरोजनी नगर में गोल्डन पैलेस के नाम से गेस्ट हाउस है। आरोप है कि कमलेश फाइटर ने अपने अखबार में गेस्ट हाउस गिराने की बार-बार खबर प्रकाशित करके 1 लाख रुपए महीना रंगदारी की मांग कर रहा था। कह रहा था कि तुम्हारा गेस्ट हाउस अवैध रूप से बना है। इसे केडीए की मदद से ध्वस्त करवा देंगे। उन्होंने 29 मई 2022 को कमलेश के खिलाफ नजीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने उसके रसूख के चलते कोई कार्रवाई नहीं की थी।बग्गा ने बताया कि 29 मई 2022 को ही 1 लाख रुपए की रंगदारी हर महीने नहीं देने पर कमलेश अपने गुंडों के साथ गेस्ट हाउस में घुस आया था। इसके बाद कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर एक लाख रुपए की मांग की थी। धमकाते हुए कहा कि अगर गेस्ट हाउस चलाना है तो 1 लाख रुपए महीने देना पड़ेगा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर लगातार वसूली करता रहा। अक्तूबर महीने में 1 लाख रुपए नहीं देने पर गेस्ट हाउस में घुसकर हत्या करने की धमकी दी थी।नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि मामले में कमलेश फाइटर और अज्ञात 4 साथियों के खिलाफ रंगदारी, हत्या की धमकी देना, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। कमलेश की तलाश में छापेमारी की जा रही है।एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि कमलेश फाइटर के खिलाफ कानपुर के नजीराबाद थाने में दो एफआईआर, कर्नलगंज और रावतपुर थाने में एक-एक एफआईआर दर्ज हुई है। इन चारों एफआईआर में कमलेश पर वसूली का आरोप है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कमलेश फाइटर पत्रकारिता की आड़ में पूरे शहर में वसूली का सिंडीकेट चला रहा था। उसके गिरोह में कई लोग शामिल हैं। जल्द ही कमलेश और उसके साथियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।
कमलेश फाइटर के साथी के मोबाइल में मिले 65 से ज्यादा निर्माणाधीन इमारतों के फोटो
वसूलीबाज व तथाकथित पत्रकार कमलेश फाइटर के साथी मो. रियाज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जांच के दौरान रियाज के मोबाइल से कमलेश फाइटर के साथ पैसों का लेन-देन, वॉट्सऐप चैटिंग और 65 से ज्यादा निर्माणाधीन बिल्डिंगों का फोटो मिला है। कमलेश और रियाज के खिलाफ मो. सलीम ने कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कमलेश फाइटर की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि कर्नलगंज थाने में मो. सलीम ने वसूली के आरोप में कमलेश के अलावा अनीस और 2 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में चमनगंज निवासी मो. रियाज रिजवी का नाम सामने आया। पुलिस ने बुधवार की देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल की जांच की गई तो 65 से ज्यादा निर्माणाधीन बिल्डिंगों का फोटो मिला है।इसके साथ ही मुख्य आरोपी कमलेश फाइटर के साथ चैटिंग और पैसों के लेनलेन का हिसाब भी मिला है। मो. रियाज के पास मुस्लिम आबादी के निर्माणाधीन बिल्डिंगों से वसूली का ठेका था। खबर छापने और बिल्डिंग सीज कराने की धमकी देकर कमलेश फाइटर के साथ मो. रियाज वसूली करता था।