कानपुर। मूसलाधार बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया लगभग एक घन्टे की लगातार बारिश से जूही खलवा पुल भी लबालब भर गया जिससे उसे एक बार फिर से बन्द करने का निर्णय लिया गया। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात से कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से पहले जहां लोग उमस से परेशान थे, वहीं बारिश ने लोगों को राहत देने का काम किया। वहीं 12 से अधिक इलाकों में जलभराव शुरू हो गया है। बारिश को देखते हुए जूही खलवा पुल का रास्ता बंद कर दिया गया है।जीआईसी ग्राउंड में कल होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बारिश से खलल पड़ गया। पूरे पार्क में पानी भर गया। तैयारियां को पूरी तरह रोक दिया गया है। वहीं नगर निगम और जलकल विभाग ने यहां युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।बारिश शुरू होते ही जेके मंदिर रोड, विजय नगर रोड, गोविंद नगर बाजार, ग्वालटोली, जूही खलवा पुल, सर्वोदय नगर मॉडल रोड, बनपुरवा, मेहरबान सिंह पुरवा, मायापुरम, बर्रा-8 कच्ची बस्ती, पनकी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।