–सभा स्थल का दौरा कर रहे पार्टी के नेता और आला अधिकारी।
कानपुर। 29 अगस्त को नगर के जीआईसी कालेज परिसर में सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा में छात्रों को टेबलेट भी वितरित किए जाएंगे। यही नही योगी आदित्यनाथ सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का प्रचार भी इसी मंच शुरु करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों और पार्टी नेताओं का दल जीआईसी कालेज में डेरा डाले बैठे हैं। .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को कानपुर को 520 करोड़ रुपये की विकास कार्यों की सौगात देने का भी काम करेंगे। गौरतलब है कि सीसामऊ विधानसभा सीट पर प्रस्ता्वित उपचुनाव के लिए वह मतदाताओं में जोश भी भरेंगे।मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे उतरेगा। वहां से 12:30 बजे तक लौटेंगे। वहीं से वह वापस रवाना होंगे। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि सीएम रोड, बरातशाला, कम्युनिटी हॉल, वॉटर सप्लाई की लाइन और भैरोघाट का सौंदर्यीकरण आदि योजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। जनसभा स्थल और मेट्रो रूट के साथ ही जीआईसी मैदान को भी चमकाने की कवायद तेज हो गई है। जीआईसी मैदान में टाइल्स लगाए जा रहे हैं। साथ ही वॉटरप्रूफ जर्मन हैंगर वाला टेंट लगाया जा रहा है। सड़क पर फैली मेट्रो की सामग्री को समेट कर पार्किंग बनाया जा रहा है। जिससे आवागमन में दिक्कत न हो। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने बताया कि सीएम स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत आठ हजार युवाओं को टैबलेट दिए जाएंगे। जीआईसी मैदान में रोजगार और लोन मेला भी लगेगा। रोजगार देने करीब 50 कंपनियां आएंगी। लोन मेले में भी 20 से अधिक बैंकों से अफसरों को बुलाया गया है। यह ओडीओपी, स्टार्टअप, पीएम स्वनिधि, एनआरएलएम, किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन देंगे। मंच पर भी सीएम 20 लाभार्थियों को अन्य योजनाओं का लाभ दे सकते हैं। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने जीआईसी स्थित सभास्थल का जायजा लिया। वहीं डीएम ने लोकार्पण व शिलान्यास की रूपरेखा व फाइनल की जिम्मेदारी सीडीओ दीक्षा जैन को दी है। टेबलेट वितरण की जिम्मेदारी उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव को सौंपी गई है।