कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में फेल छात्रों की पास वाली फर्जी मार्कशीट प्रिंट करने वाले कैफे संचालक को भी पुलिस ने शनिवार को बारासिरोही नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह मॉनिटर, प्रिंटर व सीपीयू को नहर में फेंकने की तैयारी में था। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किया गया कैफे संचालक सौरभ शर्मा बैरीखेड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंग के सक्रिय शातिर प्रयागराज निवासी शिवकुमार श्रीवास्तव को दो दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद की है। फेल छात्रों को पास करने के खेल में गैंग के शातिर अभिलेखों में फेर बदलकर सौरभ के एक्सेल नेट कैफे से ही फर्जी मार्कशीट व डिग्री को प्रिंट कराते थे। इस मामले में पुलिस गैंग के सक्रिय शातिर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम गौड़, प्रकाश सक्सेना, राम बुजारत, आशीष राय को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।