कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इस मद में पांच करोड़ 13 लाख रुपये आवंटित कर दिए गए हैं। कॉम्प्लेक्स का निर्माण यूपी राजकीय निर्माण निगम कराएगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन की गाइड लाइन के मुताबिक प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होना जरूरी है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बास्केट बॉल, वॉलीबॉल के साथ दो बैडमिंटन कोर्ट रहेंगे। इसके साथ ही टेनिस कोर्ट बनाया जाएगा। जिम और रोलर स्केटिंग कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक भी रहेगा। प्राचार्य डॉ. काला ने बताया कि मेडिकल छात्रों का अधिक समय पढ़ाई में जाता है और सेहत का ध्यान नहीं रख पाते। कैंपस में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होने से व्यायाम करने में आसानी रहेगा।