कानपुर। जन्माष्टमी से पहले ही महंगाई की मार पड़ने लगी है। त्योहार के जश्न पर जरूरी सामग्रियों के अचानक बढ़े दामों ने उत्साह फीका कर दिया है। मेवे से लेकर फल तक सभी की कीमतों में इजाफा हुआ है। कारण, त्योहारी सीजन में डिमांड अधिक होने और बारिश से सप्लाई बाधित होना बताया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि कीमतें बढ़ने से खरीदारी तो हो रही है पर इस बार लोग कम मात्रा में सामग्री खरीदने पर जोर दे रहे हैं। मेवा कारोबारी विष्णु गुप्ता ने बताया कि मखाना छोड़कर लगभग सभी तरह की मेवा सामग्री के दाम पिछले दस दिनों में बढ़ गए हैं। वहीं, फल कारोबार नरेश कहते हैं कि बारिश के कारण आपूर्ति पर असर पड़ा है। इस वजह से फलों के दाम में 20 से 30 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, खरीदारों में दाम बढ़ने से निराशा है। किदवई नगर की शिल्पी व स्वरूप नगर की आरती कहती हैं कि त्योहार मनाना है, इसलिए मेवा व फल कम मात्रा में ही लेने की मजबूरी है।