कानपुर। शातिर चोरों ने नगर पुलिस को चुनौती देते हुए एक ज्वैलरी शॉप को अपना निशाना बना डाला और वहां से नगदी समेत लगभग 20 लाख कीमत के जेवरात उडा डाले। शातिर चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। चोर यहां से 70 हजार रुपए की नगदी समेत लगभग बीस लाख के जेवरात चोरी करके फरार भी हो गए। शनिवार को दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कानपुर डीसीपी साउथ ने जांच पड़ताल की है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल पर जुट गयी है। कानपुर के गल्ला मंडी निवासी प्रभुदयाल ने बताया कि उनकी बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर कस्बे में मार्केट स्थित है। मार्केट के आधे हिस्से में एसबीआई बैंक और आधे हिस्से में बनी दुकानें किराए पर उठी हुई है। दो दुकानों पर उनके बेटे शैलेंद्र की आर के ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान में जाजमऊ निवासी कारीगर उमेश कुमार चौरसिया काम करता है। कभी-कभी बेटे के साथ वह भी दुकान पर बैठते है। शैलेंद्र ने बताया कि रोजाना की तरह देर शाम वह दुकान बंदकर वापस घर चले गए थे। देर रात मार्केट के पिछले हिस्से से दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे लगभग 12 किलो के चांदी के जेवरात और लगभग तीन सौ ग्राम सोने के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। यहां पर लॉकर में रखे लगभग 70 हजार रुपए नगद भी चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह जब व्यापारी दुकान में पहुंचा, तो शटर का ताला टूटा देखा। तुरंत फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ साक्ष्य जुटाए है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोर अपने साथ चोरी कर ले गए है। चोर यहां पर लगा एक कैमरा भी खोलकर ले गए है। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। डीसीपी साउथ ने पहुंचकर जुटाई। ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना की सूचना मिलने पर कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के साथ दुकानदार ने घटना की जानकारी जुटाई है। उन्होंने व्यापारी को जल्द घटना का खुलासा करने के आश्वासन दिया है।