November 22, 2024
कानपुर। अधिवक्ताओं के पेंशन लागू कराने और कल्याण निधि बढाने की घोषणा की वर्षगांठ पर कानपुर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं में खासा हर्ष और उत्साह मनाया गया। दोनों घोषणाओं की वर्षगांठ पर अधिवक्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधायी दी।  अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ने  की वर्षगांठ पर सर्वप्रथम कानपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी महामंत्री आदित्य सिंह सहित संघर्षशील साथियों  नरेश चंद्र त्रिपाठी प्रशांत शुक्ला आशीष गुप्ता अतुल सिंह अरविंद दीक्षित हाजी मो वासीक विजय सागर संजीव कपूर राम नवल कुशवाहा नूर आलम अनिल दीक्षित राकेश सिद्धार्थ आदि का माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर प्रमोद द्विवेदी अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि वर्ष 2021 में आज ही के दिन अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि बढ़ाकर 5 लाख की गई थी जिसकी हम यहां वर्षगांठ मना रहे हैं।संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि कल्याण निधि राशि बढ़वाने के दासियों वर्षों तक निरंतर चले संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  आज ही के दिन  वर्ष  2021 में   अधिवक्ता कल्याण निधि की 30 वर्षो में मिलने वाली परिपक्वता राशि रुपया डेढ़ लाख को बढ़ाकर 5 लाख किया था और योजना के सुलभ क्रियान्वन हेतु निश्चित धनराशि का प्रावधान किया। जिससे बढ़ी परिपक्वता राशि का निरंतर वितरण भी हो रहा है। अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि रु 5 लाख किए जाने के लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। कानपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी सहित कानपुर के तमाम अधिवक्ता परिपक्वता राशि रु 5 लाख प्राप्त भी कर चुके हैं।अधिवक्ता कल्याण निधि  की लड़ाई हम जीत चुके हैं अब हमारा संकल्प है कि हम बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना भी लागू करा के रहेंगे।प्रमुख रूप से सी के सर्राफ अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष  शिशिर पांडे मंत्री बार एसोसिएशन मोहसिन खान कंचन गुप्ता सतेंद्र राय विकास गुप्ता नीरज निषाद राजुल श्रीवास्तव नवनीत पाण्डे इंद्रेश मिश्रा अंकुर गोयल प्रियम जोशी आदि रहे।