कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने परेशान होकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। गांव के किनारे स्थित खेत में लगे नीम के पेड़ पर लटककर बुजुर्ग ने फांसी लगा ली। बुजुर्ग के आत्महत्या की खबर सुनकर परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग का शव पेड़ पर लटकता देखा तो पुलिस और परिजनो को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालाकि पुलिस को बुजुर्ग के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है।सजेती थाना क्षेत्र के टैयापुर गांव निवासी 65 वर्षीय हीरालाल खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता थे। शनिवार देर शाम वह घर से खाना खाने के बाद खेत जाने को कहकर निकले थे। इसके बाद सुबह ग्रामीणों ने बुजुर्ग का शव खेत में स्थित नीम के पेड़ पर लटकता देखा तो फोनकर परिजनो और पुलिस को घटना की सूचना दी।जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। सजेती पुलिस ने परिजनो से घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।हालाकिं फोरेंसिक टीम और पुलिस को बुजुर्ग के शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट नही बरामद हुआ है। पुलिस बुजुर्ग के फांसी लगाने का कारण पता करने का प्रयास कर रही है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया की बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुजुर्ग के फांसी पर लटकने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।