आज़ाद समाचार सं०
कानपुर। नगर में सत्ताधारी दल का जिलाध्यक्ष होना अपने आप में बहुत ताकत रखता है, इसलिए उससे जुड़े किसी भी मामले बाहुबली, धनबली अथवा अपराधी का जुड़ाव प्रायः देखा जा सकता है, ऐसा ही चर्चित मामला नगर में देखने को मिला है।भाजपा के जिलाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी के चर्चे पूरे शहर में हैं। इसके पीछे वजह है कि जिलाध्यक्ष के जन्मदिन पार्टी में कार्यकर्ताओं के साथ जिले के कई बड़े अपराधी पहुंचे थे।सबसे खास बात रही कि 23 मुकदमों वाले शातिर अपराधी ने जन्मदिन पर केक काटा और उन्हें अपने हाथ से खिलाया।बाकी अपराधियों की फौज ने (हैप्पी बर्थ डे टू यू दीप दादा) गाया। पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद कल्याणपुर पुलिस ने जांच भी बैठा दी है। कानपुर उत्तर इकाई के जिलाध्यक्ष कल्याणपुर निवासी दीपू पांडेय हैं। दीपू का रविवार को जन्मदिन था। इसके चलते शनिवार रात को कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम सारे लोगों का उनके घर पर बधाई देने के लिए तांता लग गया था। सोमवार शाम को जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दीप पांडेय को केक खिलाने के साथ ही जन्मदिन मनाते हुए कई बड़े अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई। इसमें 23 मुकदमों वाला शातिर अपराधी अखिलेश ठाकुर जिलाध्यक्ष को केक काटकर अपने हाथ से नजर आया तो पेशेवर अपराधी सूरज ठाकुर, ऋषि पटेल, सिद्दन पांडेय, जालिम सिंह और गौरव ठाकुर हैं। इन सभी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।पुलिस के रिकॉर्ड की मानें तो रावतपुर आदर्श नगर निवासी अखिलेश ठाकुर शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 23 मुकदमें तो दर्ज ही हैं। इसके साथ ही वह रावतपुर थाने से 10 हजार का इनामी भी था। शहर के टॉप-10 अपराधियों में उसका नाम शामिल है। 17 दिसंबर 2023 को रावतपुर पुलिस ने उसे तमंचे के साथ अरेस्ट करके जेल भेजा था। अब वीडियो वायरल होने के बाद शातिर अपराधी और भाजपा नेता का कनेक्शन सामने आया है।जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने बताया कि जन्मदिन पर तमाम सारे लोग घर पर बधाई देने पहुंचे थे।इस दौरान भीड़ में कौन अपराधी भी पहुंच गया मुझे नहीं पता है। किसी भी व्यक्ति को मैंने निमंत्रण देकर नहीं बुलाया था। खुद सारे लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी का वीडियो सामने आया है। इस पर जांच शुरू की गई है। आखिर जन्मदिन की पार्टी में इतने अपराधी कैसे शामिल होने पहुंचे।