November 22, 2024

–तिरंगा मेरा अभियान’ कार्यक्रम में एन सी सी  के युवकों की  बिगड़ी तबियत।

आ०स० संवाददाता

कानपुर। नगर के विद्यालयों में अग्रणी स्थान प्राप्ति करने वाले बी एन एस डी  शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में मंगलवार को घर-घर तिरंगा योजना के अंतर्गत ‘तिरंगा मेरा अभियान’ समारोह का आयोजन किया जा रहा था। आयोजन में उस समय अफरा-तफरी मची जब खुले मैदान में भीषण उमस भरी गर्मी से बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे। यहां पर छात्र-छात्राएं मैदान में तिरंगा झंडा लिए खड़े थे। इसी बाच कुछ छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़े। यह देख स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। सोमवार शाम शहर में हुई तेज बारिश के बाद मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकली थी, जिसके चलते शहर में उमस भरी गर्मी लोगों का हाल बेहाल कर रही थी। इतने बड़े आयोजन के बावजूद बच्चों के लिए टेंट तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। खुले मैदान में उमस और ज्यादा बच्चों को परेशान कर रही थी, लेकिन वहां पर ना तो पंखा लगा था और ना ही किसी प्रकार की छांव की व्यवस्था की गई थी। खुले आसमान के नीचे घंटो खड़े रहे बच्चों की धीरे-धीरे हालत बिगड़ने लगी। ब्लड प्रेशर लो होने के कारण उन्हें चक्कर आने लगे, कुछ छात्र तो मैदान पर ही गिर पड़े और उन्हें गोद मार उठाकर लाया गया।कार्यक्रम में एनसीसी की छात्र-छात्राएं भी लगाई गई थी। कुछ देर बाद उनकी भी हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में उन्हें भी मैदान से लाकर किनारे कुर्सी पर बैठाया गया और फिर पानी पिलाया गया। गर्मी के कारण छात्रों के जूते उतारे गए और पंखे के सामने बैठाया गया, तब जाकर थोड़ी देर बैठने के बाद उनकी हालत समान्य हो सकी।
वहीं, विद्यालय के प्रधानायार्च बृजमोहन कुमार सिंह ने कहा कि कुछ बच्चे पानी कम पीते है तो उन्हें थोड़ा चक्कर आ गया था। फिलाहल सभी बच्चे ठीक है। सभी बच्चे  अपने घर चले गए हैं।