संवाददाता।
कानपुर। नगर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फेल छात्रों को अब परीक्षा सुधार के लिए एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विश्वविद्यालय ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए स्पेशल कैरीओवर परीक्षा की शुरुआत इसी सत्र से कर दी है। यह निर्णय एचबीटीयू की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया है। बताया गया कि परीक्षा में फेल छात्रों का एक से डेढ़ महीने के अंदर ही पेपर कराकर उनको एक और मौका दिया जाएगा। अभी तक यह व्यवस्था केवल अंतिम सेमेस्टर के बच्चों के लिए लागू थी। अगले सत्र से इसे पहले साल के बच्चों के लिए भी लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था बीटेक के अलावा, बीबीए, बीसीए, एमटेक के छात्रों के लिए भी लागू होगी। एचबीटीयू में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो. समशेर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में फेल छात्रों पर चर्चा हुई कि उनका साल भी बरबाद न हो और परीक्षा भी जल्द हो जाए। अभी तक 4 सीपीआई से कम अंक पाने पर छात्रों की ईयर बैक लगती थी। इससे छात्रों को पूरा साल दोबारा पढ़ाई करनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसे नहीं होगा। इसमें अब बदलाव किया गया है। चौथे साल के छात्रों की तरह से इस साल बीटेक तीसरे साल के छात्रों के लिए स्पेशल कैरीओवर करवाया जाएगा। इससे छात्रों का साल बर्बाद होने से बच जाएगा। कुलपति ने बैठक में कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए नई शिक्षा नीति को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसमें क्या-क्या बदलाव हुए है। इसके बारे में भी चर्चा की गई। इसके अलावा एमटेक और बीटेक में इस सत्र से नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। बीटेक में पिछले साल से एनईपी लागू तो किया था, लेकिन चारों साल का पाठ्यक्रम अब तैयार हुआ है। इसके अलावा एमटेक में भी सेमेस्टर के आधार पर कोर्स को तैयार कर लिया गया है। बैठक में बताया गया कि एचबीटीयू का दीक्षांत समारोह सितंबर-अक्तूबर में संभावित है। राज्यपाल के पास प्रस्ताव चला गया है, वहां से तारीख मिलने के बाद आगे की तैयारियां की जाएंगी।