कानपुर। आज के समय जो हालात हैं, उसे निजात पाने के लिए मानस को अपने जीवन में उतारना होगा बिना इसके शांति की कल्पना नहीं की जा सकती है। उपरोक्त उदभव रविवार को प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर आयोजित अपने मुख्यं अतिथीय विचारों को व्यक्त करते हुए कहे। मोतीझील में आयोजित कार्यक्रम में वर्तमान समय में मानस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। तुलसी उपवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विश्व में मची उथलपुथल और हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मानस ने माता पिता के प्रति श्रद्धा, प्रकृति से प्रेम, मानवता से जुड़ाव का संदेश दिया है।उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी ने मानस में प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र का ऐसा वर्णन किया है, जो भारतीय संस्कृति की झलक को दर्शाता है। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर कहा कि जहां भी प्रेम की भावनाएं कम होग, वहां इसी प्रकार से अत्याचार और अपराध बढ़ता जाएगा। समारोह में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, रमेश अवस्थी, एमएलसी अरूण पाठक, सलिल विश्नोई, विधायक सुरेंद्र मैथानी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय आदि ने भी अपने विचार रखे।इसके अलावा अयोध्या से आए चंद्रहास, मानस संगम के संयोजक विजय नारायण तिवारी ने भी अपने अपने विचारों को रखा। समारोह में दीन मोहम्मद दीन समेत अन्य कवियों ने काव्यपाठ भी किया, यहां पर मनोज सेंगर, प्रदीप दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।