संवाददाता।
कानपुर। नहर में बिल्हौर के एक गांव में सोमवार की सुबह छोटे भाई ने बड़े भाई की सोते समय हत्या कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाइयों में रात के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते सुबह सोते समय छोटे भाई ने हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जोरावरपुर गांव निवासी श्याम बाबू कश्यप की बीमारी से मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी संतोषी देवी बेटे बाबू कश्यप और विशाल व तीन बेटियों के साथ रहती हैं। मां संतोषी ने बताया कि रविवार को बाबू और विशाल परिवार के साथ गांव में ठेके पर धान रोपाई करने गए थे। यहां पर मजदूरी के दो सौ रुपए को लेकर शाम को दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी बात को उसका छोटा भाई गुस्सा था। इसी को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया। जोरावर पुर में भाई की हत्या के दौरान आरोपी विशाल ने हद पार कर दी। उसने पहले ईंट से चेहरे व सिर पर कई प्रहार किए। फिर पास में पड़े दुपट्टे से गला घोंटा। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के चेहरे पर गंभीर घाव के साथ गले पर चोट के निशान की पुष्टि हुई है। पत्नी पूनम ने बताया कि रात में पति दो बच्चों के साथ कमरे में सोई थी, तभी रात 2:00 बजे देवर विशाल ने पति के सिर व चेहरे पर ईंट से वार करने शुरू कर दिए। पति की चीख सुनकर वह उठी और बचाने का प्रयास किया।लेकिन विशाल ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। जब तक घर के अन्य सदस्य उठते विशाल ने ईंट से कई प्रहार कर पति की हत्या कर दी। जानकारी के बाद एसीपी आईपी सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ ही मृतक के भाई विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। मृतक के परिवार में मां, एक भाई, बहन, व पत्नी पूनम दो छोटे बच्चे है। जिनका रो रो कर बुरा हाल है।