October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में भाजपा की टिफिन बैठक अब नए रूप में आयोजित होंगी। आज से बूथ स्तर पर शुरू होने वाली बैठकों में सांसद या किसी एक विधायक का होना जरूरी होगा। खास बात यह है कि बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता टिफिन में मोटे अनाज का खाना लेकर पहुंचेंगे। बैठक में जो भी अतिथि शामिल होगा वह बूथ स्तर पर अध्यक्ष के द्वारा किए गए कार्यों की मॉनिटरिंग भी करेंगे। रविवार से कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 254 मंडलों में टिफिन बैठक दोबारा से आयोजित होगी। कानपुर उत्तर में तिलक नगर मंडल और दक्षिण में जूही मंडल में पहले दिन टिफिन बैठक होगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि बैठक में सांसद, विधायक अनिवार्य रूप से रहेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बूथ का अध्यक्ष, शक्ति केंद्र का संयोजक, प्रभारी, मंडल की कार्य समिति, सारे मोर्चे के पदाधिकारी रहेंगे। टिफिन बैठक में श्री अन्न लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं। वर्चुअल बैठक कर सभी को निर्देश दिए गए हैं। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि जो भी विधायक और सांसद या बड़ा पदाधिकारी बैठक में जाएगा वह बूथ स्तर पर भाजपा का अध्यक्ष है या नहीं, कार्य कर रहा है कि नहीं, उसने बूथ समिति बनाई है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग करेगा। बताया कि जिला पंचायत, बीडीसी, ग्राम प्रधान, कोऑपरेटिव के चेयरमैन, सदस्यों को 16 जुलाई तक कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News