संवाददाता।
कानपुर। कानपुर की ‘गुदड़ी के लाल’ अभिषेक यादव ने टेबल टेनिस के फलक पर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। अभिषेक ने लखनऊ में खेली गई फर्स्ट यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लखनऊ के दिव्यांश को हराकर सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। अभिषेक ने इससे पहले सेमीफाइनल में लखनऊ के सुब्रत राय को 3-1 से, जबकि क्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद के शिवम चंद्रा को 3-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई थी। बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक के लिए एक समय टेबल टेनिस खेलना किसी संघर्ष से कम नहीं था। खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद खेल के प्रति उनके जुनून ने उन्हें ‘गुदड़ी का लाल’टैग दिला दिया था। बड़े भाई और कोच अविनाश के साथ ही कानपुर के टीटी पदाधिकारियों की ओर से मिले हौसले के चलते अब वह नेशनल और इंटरनेशनल पर कई खिताब जीत चुके हैं। फिलहाल अभिषेक बैंक ऑफ इंडिया की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि, उनकी इस जीत पर यूपी टेबल टेनिस के प्रेसीडेंट संजीव पाठक, सेक्रेट्री संजय टंडन, सुनील सिंह, अरुण दुबे, सत्यम झा, अनिल वर्मा के अलावा बैंक ऑफ इंडिया के सभी मेंबर्स ने बधाई दी है।