संवाददाता।
कानपुर। नगर में जूही बारादेवी के एक एटीएम में हेरफेर करके कैश उड़ाने वाले गिरोह के एक शातिर को भीड़ ने दबोच लिया है। जबकि दूसरा भाग निकला। भीड़ ने पीटने के बाद जूही थाने की पुलिस को सौंप दिया। इसके साथ ही उसके साथी की अरेस्टिंग के लिए पुलिस दबिश देर रही है। शातिर के पास से एक फाइबर की पत्ती मिली है। जिससे एटीएम में छेड़छाड़ करके रुपए निकालता था। जूही थाना प्रभारी ने बताया कि 7 जुलाई की शाम को जूही बारादेवी चौराहा स्थित एक बैंक का एटीएम है। एटीएम में शाम को दो युवक फाइबर की पत्ती लगाकर छेड़खानी कर रहे थे। भीड़ ने एक युवक को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ग्राम पूरेजने थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के 23 वर्षीय धीरेंद्र पाल बताया। अपने भागे हुए साथी का नाम आशीष विश्वकर्मा बताया। पकड़े गए धीरेंद्र के पास से तलाशी लेने पर 3 हजार रुपए बरामद हुआ। उसके पास से एक फाइबर की पत्ती भी बरामद हुई। युवक ने बताया कि पत्ती के सहारे से एटीएम से छेड़खानी करके कैश उड़ाते हैं। उसके पास से कई एटीएम भी बरामद हुए हैं। इंडिया वन एटीएम के फ्रेंचाइजी मालिक अनुज यादव की तहरीर पर जूही पुलिस ने एटीएम से रुपए उड़ाने वाले शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।