December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के अर्मापुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार डिफेंस कर्मचारी को मौत के घाट उतार दिया। तेज रफ्तार कार ने सड़क पर करने के दौरान बाइक सवार युवक को टक्कर मारी टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक कार के नीचे फस गया और कार चालक कर रोकने की बजाय और तेज चलाने लगे जिससे युवक की मौत हो गयी। मूल रूप से सुल्तानपुर के धर्मपुर कूरेभार निवासी आशीष कुमार शुक्ला (31 वर्ष) ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यवेक्षक के पद पर तैनात थे। मौजूदा समय में वह अर्मापुर के मैत्री नगर में रहते थे। बड़े भाई अवधेश कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार सुबह फैक्ट्री जाने से पहले आशीष पेट्रोल डलाने के लिए जा रहे थे। वह कालपी रोड स्थित डिफेंस फैक्ट्री की शूटिंग रेंज के सामने सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान विजय नगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह कार के नीचे फंस गए। कार चालक हादसे के बाद रोकने की बजाए और तेज भगा दी। इससे वह कार के नीचे रौंद उठे और उनकी मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कराने के लिए कार नंबर के आधार पर तहरीर दी है। पत्नी ने कहा कि टक्कर के बाद कार चालक ने कार रोकने के बजाए भगा दी। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नहीं हत्या है। जांच में पता चला है कि कार रतनलाल नगर निवासी वरुण प्रताप सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। पनकी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर कार को कब्जे में लिया जाएगा। मृतक आशीष कुमार शुक्ला की मौत के बाद से पत्नी शालिनी रो-रो कर बेहाल हैं। पत्नी ने कहा कि दो साल पहले शादी और छह महीने का बच्चा। मेरा घर बसने से पहले ही उजड़ गया। अब किसके सहारे जीएंगे। परिवार के लोगों ने पत्नी को किसी तरह संभाला। हादसे की जानकारी परिवार के लोगों ने ऑर्डनेंस फैक्ट्री में भी दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *