November 23, 2024

 

संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा क्षेत्र की साढ़े चार करोड़ लागत की प्रमुख पांच मार्गों का शिलान्यास आज सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया। सांसद ने कहा कि योजना के तहत सरकार की मंशा है कि विकास के अभाव में सभी उपेक्षित क्षेत्रों में अच्छी सड़कें व अवस्थापना सुविधाएं दी जाएं, जिससे उपेक्षित शहरी क्षेत्रों में भी जनमानस के साथ बेहतर कनेक्टिविटी बन सके। कानपुर लोकसभा के सांसद सत्यदेव पचौरी ने गोविंद नगर वार्ड संख्या नौ में एक व छावनी विधान सभा के वार्ड 46 व वार्ड 47 में चार मार्ग समेत कुल पांच मुख्य मार्ग के कार्यों शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए सांसद पचौरी ने कहा कि लोकसभा अंर्तगत समाज के अंतिम छोर तक विकास कार्य पहुंचे इसके लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं।उन्होंने कहा कि कानपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोविन्द नगर विधानसभा में मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत 98.67 लाख की लागत से गुजैनी गांव नहर पुल से शक्ति धाम नवदुर्गा मंदिर के निकट से पांडु नदी पुल तक मार्ग का निर्माण रोड कार्य का शिलान्यास किया है। इस क्षेत्र की रोड काफी लंबे समय से जर्जर पड़ी हुई थी, जिसके बनने से बर्रा-8, तात्या टोपे नगर, रविदास पुरम, गुजैनी गांव, गुजैनी कालोनी तथा रतनलाल नगर के साथ ही आसपास कि सैकड़ों फैक्ट्रियों में कार्यरत लोगों को सड़क बनने से राहत मिलेगी। इसके साथ ही सांसद पचौरी ने श्याम नगर बाईपास स्थित भगवती गेस्ट हॉउस में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छावनी विधानसभा में आर्थिक विकास योजनान्तर्गत 363.42 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि वार्ड 74 श्याम नगर, वार्ड 46 व 47 के अमृत पुरम, राम पुरम, न्यू आजाद नगर, सतबरी रोड, कोयला नगर, स्वर्ण जयंती बिहार, भवानी नगर केडीए कालोनी सहित संपूर्ण यशोदा नगर समेत आदि क्षेत्र कि लाखों की आबादी सड़क निर्माण से राहत महसूस होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *