संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। शनिवार रात चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाल बंगला बाजार की एक दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग के मिनी कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। लोगों का आरोप है की दमकल की गाड़ियां कुछ देरी से आईं, जिसकी वजह से दुकान का माल जलने से ज्यादा नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लाल बंगला स्थित कालीबाड़ी मंदिर के पास कपड़े की दुकान में शनिवार रात तकरीबन 11.25 बजे अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने जैसे ही दुकान से आग की लपटे निकलती हुई देखी दमकल विभाग को सूचना दे दी। लोगों ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयानक थी की दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट होने की आवाज आ रही थी। आग रजनी दुपट्टा सेंटर में लगी थी। दुकान मालिक ने बताया की कि सारा माल जलकर राख हो गया है। माल जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।यहां तक दुकान का फर्नीचर भी आग में जल गया। लोगों ने वहां आरोप लगाया की सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ी देरी से पहुंची। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती, तो नुकसान कम हो सकता था। सीएफ़ओ दीपक शर्मा ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाजमऊ फायर स्टेशन और मीरपुर फायर स्टेशन की गाड़ियां पहुंची। आग भयानक थी और आसपास की दुकानों में फैल सकती थी।