October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज एक्सप्रेस-वे पर सुबह तेज रफ्तार एक बस पलट गई। बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से पलटते हुए नीचे उतर गई। हादसे में बस में सवार 17 सवारियां घायल हो गईं। सभी को उपचार के लिए बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया। चार गंभीर घायलों को हैलट रेफर कर दिया गया। एक निजी ट्रैवेल्स एजेंसी की बस से हादसा हुआ। अरौल थाना प्रभारी प्रेम चंद्र ने बताया कि रविवार सुबह एक बस एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी। अरौल के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई और कई बार पलटते हुए नीचे पहुंच गई। यात्रियों के बीच चीख पुकार मची तो वहां से गुजर रहे वाहन सवारों ने पुलिस को सूचना दी। कड़ी मशक्कत से बस में फंसी सवारियों को पुलिस और पब्लिक की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में बस में सवार 17 सवारियां घायल हो गईं। इसमें जवाहर नगर कानपुर निवासी पवन दुबे, मुखरा बादशाहपुर जौनपुर निवासी उमाशंकर, आदिल नगर लखनऊ निवासी आर्श और लखनऊ कल्ली पश्चिम निवासी अमन वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल 17 सवारियों को प्राथमिक उपचार के लिए बिल्हौर सीएचसी भेजा गया। यहां से गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को हैलट रेफर कर दिया गया। अरौल थाना प्रभारी ने बताया कि बस गोरखपुर बांसगांव के अंबे टूर एंड ट्रैवेल एजेंसी की है। गाड़ी के कागजात चेक किए गए तो पता चला कि बस का इंश्योरेंस खत्म हो चुका है। बगैर इंश्योरेंस के बस हाईवे पर सवारियों को लेकर दौड़ रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News