संवाददाता।
कानपुर। आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी सौ सुनार की एक लोहर की, उसी तरह आज नगर में जनता ने दो लुटेरो को पकड़कर पहले खूब धुना फिर पुलिस के हवाले कर दिया। लुटेरो की धुलाई लगभग 30 मिनट तक चलती रही। उसके बाद पुलिस ने जनता से दोनो लुटेरो को छुड़ाकर थाने ले गयी। थाने लाने के बाद पूछताछ में पता चला कि चकेरी और बाबूपुरवा में उन्होंने चेन स्नैचिंग की थी। इसके बाद सीमामऊ के बाजार में पहुंचे थे। एसीपी चकेरी शिखर ने बताया कि किदवई नगर में रहने वाली अल्का मिश्रा सीसामऊ बाजार में शॉपिंग करने आईं थीं। बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन गले से तोड़ ली। शोर मचाते ही जनता ने लुटेरों को दौड़ा लिया। भीड़ ज्यादा थी, इसलिए बदमाश भाग नहीं सके।बाजार में घेरकर पब्लिक ने उन्हें पीटना शुरू किया। जिसने भी सुना लुटेरे हैं, उसी ने दो-चार थप्पड़ और लात-घूंसों से पीटा। करीब 30 मिनट तक धुनाई की। पुलिस ने दोनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाने लेकर पहुंची। लुटेरों के पास से लूट की चेन भी बरामद हो गई। जनता ने उन्नाव के लंगरपुर में रहने वाले अनुपम और पहाड़पुर के तुलसीनगर में रहने वाले अंशु द्विवेदी को चेन लूटते हुए पकड़ा था। महिला की तहरीर मिलने पर पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज की है। लुटेरों के गिरफ्तार होते ही पता चला कि शातिरों ने चकेरी और फिर बाबूपुरवा में महिलाओं से चेन लूट करके भागे थे। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच सीसामऊ में महिला से चेन लूट के दौरान भीड़ ने दोनों को दबोच लिया और जमकर पीटा। चकेरी और बाबूपुरवा में लूट का शिकार महिलाओं ने सीसामऊ थाने पहुंचकर लूटेरों की पहचान की है। दोपहर साढ़े तीन बजे नया पुरवा मोड़ के पास बदमाशों ने कमला देवी चेन झपट ली और फरार हो गए। काकादेव लोहारन भट्ठा निवासी ठेकेदार दीपक कनौजिया पत्नी सोनी, मां कमला देवी व पुत्र शिवम के साथ बेटी शिवानी का रिश्ता तय करने किदवई नगर जा रहे थे। बाबूपुरवा के नया पुरवा मोड़ के पास उन्होंने मिठाई खरीदी। दुकान से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने कमला की चेन लूटी और फरार हो गए।