October 18, 2024


कानपुर। बीते कई महीनों से यूपीसीए के कई अम्पायर्स और स्कोरर्स के साथ ही टेक्निकल आफिशियल्स को मैच की फीस न मिल पाने से आक्रोश बढता ही जा रहा है। क्रिकेट जगत में सुगबुगाहट है कि संघ की कार्यप्रणाली से आक्रोशित कुछ अम्पायर्स व स्कोंरर्स का दल मुख्यालय के साथ ही जिम्मेदार पदाधिकारियों का घेराव कर अपनी मांगे रख सकते हैं। संघ के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आला कमान की नजदीकियों के चलते उनके कारिन्दों ने कुछ मैच अम्पायर्स व स्कोरर्स के दल के लोगों को निशाना बनाया था लेकिन उसका शिकार धीरे –धीरे अब सभी सदस्य होते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित किए जाने वाले घरेलू मैचों में अम्पायर, स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स की अनदेखी अब संघ पर भारी पड़ सकती है। बतातें चलें कि बीते कई महीनों से उत्तर प्रदेश के घरेलू मैचों के अपनी सेवाएं दे रहे अम्पायर, स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स लगभग रोजाना ही मैदान पर दिखायी दे रहें हैं लेकिन इस सत्र में किसी को भी मैच फीस नही मिल सकी है। इन लोगों का दल अपने खर्च से ही नगर और प्रदेश के अन्यं जिलों में जाकर मैचों को सम्पादित करने का काम करते आ रहें हैं। मैच फीस न मिल पाने से ये सब इतने खफा हैं कि सोशल मीडिया पर रोजाना अब अपनी बातें ग्रुप के लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहें हैं। यूपीसीए के कुछ अधिकारी भी इन आक्रोशित अम्पायर, स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर उनका साथ दे रहे हैं। यही नही इन अम्पायर, स्कोरर्स व टेक्निकल आफिशियल्स के साथ संघ की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध अब कुछ और कर्मचारी विरोध करने की मुहिम में शामिल होने की बात कह रहे हैं। इन लोगों ने कई बार प्रदेश क्रिकेट संघ के आला अधिकारियों से इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज्‍ करवायी लेकिन किसी प्रकार का नतीजा सफलता पूर्वक नही निकाला जा सका है। गौरतलब ये भी है कि अम्पा यर्स और स्कोरर्स के साथ ही टेक्निकल आफिशियल्स को प्रत्येक मैच में लगभग 1700 से 2000 रुपए की धनराशि प्रतिदिन के हिसाब से मिलती है। जबकि
5-6 माह पहले के मैच फीस का भुगतान अभी तक नही हुआ है और संघ के पदाधिकारीअंपायरों व रकोरर का फोन तक नही उठाते हैं| मीटिंग मे भुगतान का समय बिल जमा होने के 15 दिन के अंदर करने की बात कही जाती है।
यूपीसीए के अम्पायर्स और स्कोरर्स के साथ ही टेक्निकल आफिशियल्स वाले सूत्रों के मुताबिक कई महीनों से सम्पन्न करवाए मैचों की फीस का पैसा संघ की ओर से जारी नही किया जा सका है जिसके चलते सभी का अपना पैसा खर्च हो रहा है। संघ को चाहिए की जल्द ही वह धनराशि सबके खाते में डाले जिससे उनका बजट न बिगड सके। संघ की इस मैच फीस सम्बन्धित कार्यप्रणाली से नाराज अम्पायर, स्को‍रर्स व टेक्निकल आफिशियल्स की टीमें पैसे न मिलने की स्थिति में मुख्यालय का घेराव और आगामी सत्र में घरेलू मैचों का बायकाट तक कर सकती हैं। इस मामले में बात करने के लिए यूपीसीए के कई लोगों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नहीं हो सकती जिससे यह साफ किया जा सके कि यह मामला किस हद तक जा सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *