मां लक्ष्मी के मंत्र
ॐ धन्यायै नमः।
ॐ हिरण्मय्यै नमः।
ॐ लक्ष्म्यै नमः।
ॐ कमलायै नमः।
ॐ हरिवल्लभायै नमः।
कुबेर मंत्र
ॐ कुबेराय नमः।
ॐ धनदाय नमः।
ॐ श्रीमाते नमः।
ॐ यक्षेशाय नमः।
ॐ गुह्यकेश्वराय नमः।
धन्वंतरि मंत्र
ॐ धन्वन्तरये नमः॥
धनतेरस पूजा विधि
1.धनतेरस के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान ध्यान के बाद साफ वस्त्र पहनें, इसके बाद मंदिर की सफाई करें।
2. सूर्य देव को जल अर्पित करें, सभी देवताओं का ध्यान करें।
3. शाम को स्नान ध्यान के बाद प्रदोषकाल के शुभ मुहूर्त में चौकी पर मां लक्ष्मी, गणेश, भगवान धन्वंतरी और कुबेर जी की प्रतिमा को विराजमान करें।
4. दीपक जलाकर चंदन का तिलक लगाएं, फल फूल, मिठाई अर्पित करें, धूप, दीप, अगरबत्ती जलाएं।
5. इसके बाद सभी के मंत्रों का एक-एक माला जाप करें।
कनकधारा स्तोत्र, धनवंतरी स्तोत्र, कुबेर की स्तुति पढ़ें और आरती गाएं।
6. लक्ष्मी यंत्र घर लाएं हैं तो उसकी पूजा करें, बाद में श्रद्धा अनुसार दान करें।
7. बाद में घर के बाहर यम दीप भी जलाएं, मान्यता है कि इससे घर के सदस्यों की अकाल मृत्यु नहीं होती है।