October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में पहली बार नॉर्थ-ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजित होगी। इसमें विभिन्न प्रदेशों के विश्वविद्यालय से प्रतिभागी हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 650 से अधिक खिलाड़ियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रति कुलपति सुधीर कुमार अवस्थी ने दी। प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि यह प्रतियोगिता सात भार वर्गों में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी, जो की अंडर-63, अंडर-48, अंडर-52, अंडर-57, अंडर-70, अंडर-78 और 78 भार वर्ग से अधिक की स्पर्धा में प्रतिभा करेंगी। महिला खिलाड़ियों के प्रतियोगिता 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक होगी। वहीं, पुरुष खिलाड़ियों की संख्या लगभग 350 के करीब है। पुरुष वर्ग में अंदर-60, अंडर-66, अंडर-81, अंडर-90, अंडर-100 और 100 भार से अधिक में खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। पुरुष खिलाड़ियों की प्रतियोगिता 4 से 6 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। इंटर जोन के लिए चयनित होंगे खिलाड़ी विश्वविद्यालय के खेल सचिव आशीष कुमार कटियार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर वर्ग से टॉप 16 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें इंटर जोन के लिए भेजा जाएगा, जो भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन दिखाएंगे उसके आधार पर उनका चयन होगा। इस प्रतियोगिता में कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के रुकने और खाने की व्यवस्था विश्वविद्यालय के अंदर ही कराई गई है ताकि खिलाड़ियों को इधर-उधर भटकना पड़े। आशीष कटियार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा और कई राज्यो की भी विश्वविद्यालय से खिलाड़ी शामिल होने आ रहे हैं, जैसे कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी रेवाड़ी, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी हरियाणा, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी बिहार नागालैंड यूनिवर्सिटी समेत कुल 62 विश्वविद्यालय के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरू हो गया है। हर वर्ग के प्रथम तीन खिलाड़ियों को किया जाएगा पुरस्कृत इस प्रतियोगिता में हर वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार किया जाएगा। इसके अलावा जितने भी खिलाड़ी यहां पर प्रतिभा करने आएंगे उन्हें भी प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इन खिलाड़ियों को भी भेजा गया आमंत्रण प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए दौड़नाचार्य अवार्ड जीवन शर्मा, अर्जुन अवार्ड यशपाल सोलंकी, अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट यामिनी मौर्य, ओलंपियन अवतार सिंह, भारतीय ब्लाइंड एंड पैरा जूडो संघ के फाउंडर मुनव्वर अंजार को आमंत्रण भेजा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *