September 8, 2024

अब यूपी के पास 50 रनों की बढत 

कानपुर। खराब मौसम से बाधित रणजी ट्राफी  मैच में बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी में यूपी के प्रारम्भिक बल्लेबाजों आर्यन जुयाल व समर्थ सिंह की पहले विकेट के लिए 99 रनों की पारी ने बंगाल को सीधी जीत से शायद पीछे धकेल दिया है। अब यूपी के पास 50 रनों की भले ही मामूली बढत हो लेकिन पारी की हार से बचने में सहायक हो गयी है। हालांकि बंगाल की ओर से पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद कैफ ने यूपी के गिरे 4 विकेटों में से 3 फिर से अपने नाम कर लिए इससे उनके अभी तक कुल 7 बल्लेबाजों के विकेटों का नाम पंजीकृत हो चुका है। मैच के तीसरे दिन खराब मौसम के चलते यूपी के बल्लेबाजों ने बंगाल के गेंदबाजों को संभलकर खेलना शुरु किया। समर्थ और आर्यन कल के 46 रनों से आगे पारी को बढाते हुए 99 रनों तक ले गए। समर्थ ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया जबकि आर्यन अपना अर्धशतक पूरा करने से वंचित रह गए उन्होंने 42 रनों की पारी खेली। यूपी की ओर से आयातित खिलाडी करन शर्मा बीते साल की ही तरह इस बार भी पहले दो मैचों में पूरी तरह से असफल रहे वह मैच की दूसरी  पारी में केवल 4 रनों का योगदान ही दे सके।  तीसरे दिन मैच समाप्ति पर यूपी के कप्तान नितीश राणा 47 रनों के योग पर नाबाद खेल रहे हैं उनके साथ पूर्व कप्तान अक्षदीपनाथ 11 रनों  पर खेल रहे हैं। यूपी ने अपनी दूसरी पारी में बंगाल के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं और अब यूपी के पास बंगाल के खिलाफ 50 रनों की बढत बन चुकी है। सोमवार को मैच के आखिरी दिन दोनों ही टीमें सीधी जीत के लिए मैदान पर उतरेंगी । यूपी की टीम मंशा होगी कि लंच तक बडा स्कोर बनाकर बंगाल के सभी विकेट शाम तक गिरा ले वहीं बंगाल अगर सीधी जीत नही भी जीत सकी तो उसके पास पहली पारी में बढत के आधार पर 3 अंक तो झोली में आ ही जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *