September 8, 2024

लखनऊ/कानपुर। मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ संजीत देसाई ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर छत्ती्सगढ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। वहीं दूसरे बल्लेबाज अमनदीप खरे ने भी 70 रनों की अविजित पारी खेलकर टीम को ड्राईविंग सीट पर बिठा दिया है। एलीट ग्रुप बी के अहम मुकाबले में संजीत ने अपनी शतकीय पारी में 212 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए जबकि उनका साथ देने वाले अमनदीप खरे ने अपनी अर्धशतकीय 70 रनों की पारी में 8 चौको के साथ 1 छक्का जडा। 88 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद विकेट पर टिके बल्लेबाजों ने यूपी के लगभग हर गेंदबाज की धुनाई करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 238 रनों का मजबूत स्कोर बना डाला है। 88 रनों के बाद छत्तीसगढ के विकेट लेने के लिए यूपी के गेंदबाजों ने हर जतन किए लेकिन सफल नही हो सके। यूपी की ओर से आकिब खान सफल गेदबाज रहे जिन्होंने 16 ओवर में 55 रन देकर 2 बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं यश दयाल ने भी 1 विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की। इससे पहले छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी उनका पहला विकेट 18 रनों पर गिरा जब उनके प्रारम्भिक बल्लेबाज एकनाथ केरकर 8 रनों के निजी स्कोर पर यश दयाल को अपना विकेट दे बैठे। छत्तीसगढ का दूसरा विकेट भी केवल 4 रन जोडकर शशांक के रूप में गिर गया। 40 और 88 पर 3 और 4था विकेट गिरने के बाद अमनदीप और संजीत ने बल्लेबाजी में चौतरफा स्ट्रोक लगाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। खराब रोशनी के चलते शुक्रवार को 3 ओवर पहले ही मैच समाप्‍त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *