September 8, 2024

संवाददाता।
कानपुर। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने इस वर्ष के अंत तक भारतीय शतरंज लीग के आयोजन का लक्ष्य तय किया है। इस ऐतिहासिक पहल की घोषणा एआईसीएफ के प्रेसीडेंट डॉ. संजय कपूर ने रविवार को होटल लैंडमार्क में फेडरेशन की वार्षिक आम सभा बैठक (एजीएम) के सफलतापूर्वक समापन पर कही। उन्होंने कहा कि भारतीय शतरंज लीग इस साल के अंत तक एक वास्तविकता बन सकती है, क्योंकि जल्द ही इसके लिए हम टेंडर जारी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुबई में हाल ही में समाप्त हुई ग्लोबल शतरंज लीग की बड़ी सफलता के बाद यह लगभग जरूरी था कि एआईसीएफ अपनी स्वयं की एक लीग की घोषणा करे। हम एक नई प्रक्रिया पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं जो जल्द ही लागू होगी। इसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है, जो फ्रेंचाइजी के आधार पर होगा। इसमें देश और दुनिया के बड़े दिग्गज खेलते नजर आएंगे। फेडरेशन की एजीएम में 32 राज्य सदस्य इकाइयों के प्रतिनिधि, सम्मानित गणमान्य व्यक्ति और प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।डॉ. संजय कपूर ने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही एआईसीएफ फिडे की तर्ज पर एक मैनेजमेंट बोर्ड बनाएगा। यह मैनेजमेंट बोर्ड प्रोफेशनल तरीके से पूरे देश में शतरंज की गतिविधियों को देखेगा। यह बोर्ड एआईसीएफ के सभी महत्वपूर्ण मामलों को देखेगा। इस मैनेजमेंट में पूरी प्रोफेशनल्स की एक टीम होगी, जो चीजों का निर्धारण करेगी। इसके मेंबर्स की संख्या प्रारूप के हिसाब से तय की जाएगी। इसके अलावा, एआईसीएफ ने राजस्व की देखभाल करने और अधिक प्रायोजन लाने के लिए पेशेवर एजेंसी को बोर्ड पर लाने का भी फैसला किया।
एआईसीएफ के महासचिव भरत सिंह चौहान ने बताया कि इस बार हमने अपने नेशनल इवेंट में 2 और प्रतियोगिताएं सम्मिलित की हैं। इनमें से एक वेटरन चैंपियनशिप है, जबकि दूसरी नेशनल यूथ रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत एशियन जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है, जो जमशेदपुर में होने वाली है। वहीं, वर्ल्ड कप में इस बार भारत की ओर से सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। वर्ल्ड कप इंडोनेशिया के बाकू में इसी वर्ष आयोजित होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *