September 8, 2024

कानपुर | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की संरक्षक और संस्थापक परिवार की मुखिया सुशीला सिंघानिया ने भी मान लिया है कि संघ को सुधार की जरूरत अब पहले से ज्यादा हो गई है |सादे कागज पर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव की ओर से जारी चिट्ठी पर  जेके के प्रतिनिधित्व को लेकर उठे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि संघ में पहले भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने में कोई ना कोई आगे आए और पारदर्शिता बरकरार हो |ऐसा करने से ही संघ की छवि एक बार फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौट सकेगी |उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओ एवं प्रदेश के खेल प्रेमियों को अवगत कराया है है कि सोशल और प्रेस मीडिया में संघ की ओर से एक दुष्प्रचार किया जा रहा है कि जेके  का कोई प्रतिनिधित्व मान्य नहीं है| उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उत्तम प्रसाद केसरवानी जेके ग्रुप के अधिकृत प्रतिनिधि यूपीसीए में ही है|

 इस क्रम में दूरभाष पर  प्रत्रकार से वार्ता हुई थी और उन्होंने सभी को स्पष्ट रूप से जानकारी दी है कि उत्तम प्रसाद केसरवानी सिंघानिया परिवार का अभिन्न हिस्सा है और जेके ग्रुप जो यूपीसीए का कॉरपोरेट मेंबर है के अधिकृत प्रतिनिधि है ।

दिशाहीन चल रहे यूपीसीए को सही मार्ग पर लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण ठोस कदम उठाए जाएं । इसी कड़ी में  उत्तम प्रसाद केसरवानी को यह महत्वपूर्ण भूमिका दी जा रही है।

यदि किसी को कोई शक हो तो डॉ निधिपति सिघानिया वाइस चेयरमैन जेके ग्रुप / अध्यक्ष यूपीसीए कानपुर से उनकी ईमेल nidhipati@gmail.com पर संपर्क कर कफर्म कर सकता है।

आप सभी से आग्रह है की  उत्तम प्रसाद केसरवानी को अपना सहयोग दे कर यूपीसीए को पूर्व की भांति बुलंदियों पर पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *