October 18, 2024


लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी.इसके लिए शहर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है


कानपुर| कानपुर के साथ ही यूपी के बरेली, लखनऊ, मेरठ और झांसी में हो रही है. इसे लेकर नगर निगम, रोडवेज और रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. लगातार मुख्यालय से मॉनीटरिंग की जा रही है.
द लर्निंग स्पेस काकादेव (1 केंद्र), उमा डिजिटल कल्याणपुर (1 केंद्र), एलेन हाउस रूमा (2 केंद्र), केआईटी रूमा (3 केंद्र), एमडी इंफोटेक (2 केंद्र), स्कॉलर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट दामोदर नगर (1 केंद्र) और आरसीआरडी कन्या महाविद्यालय सचेंडी (3 केंद्र) को सेंटर बनाया है.परीक्षार्थियों को सुबह सात बजे केंद्र में पहुंचना होगा. परीक्षा 13 से 18 अक्तूबर तक चलेगी.हर परीक्षा केंद्र में 500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी.
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा अब्जेक्टिव टाइप की होगी और अंग्रेजी पेपर को छोड़कर प्रश्न द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होंगे. परीक्षा का पूरा विवरण इस प्रकार है:

विज्ञान विषयों के लिए: ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार भौतिकी, गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट शामिल होगी.
विज्ञान विषयों के अलावा: ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 45 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी और रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट शामिल होगी.
विज्ञान विषय और विज्ञान के अलावा अन्य विषय: ऑनलाइन टेस्ट की कुल अवधि 85 मिनट होगी और इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार भौतिकी, गणित और अंग्रेजी और रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट शामिल होंगे.

इस भर्ती परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम इस प्रकार है.

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा.

बिना प्रयास वाले प्रश्नों के लिए शून्य (0) अंक दिया जाएगा.
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

Exam Centre पर ले जाने योग्य जरूरी डॉक्यूमेंट
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में भारतीय वायु सेना अग्निवीर एडमिट कार्ड 2023 के साथ निम्नलिखित दस्तावेज साथ ले जाने होंगे:
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी
राशन कार्ड
बैंक पासबुक
पासपोर्ट के आकार की फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *