October 18, 2024


कानपुर। प्रदेश क्रिकेट संघ में महिला प्रशिक्षक, खिलाडियों और टीम प्रबन्धेन से जुडी कई महिला क्रिकेटरों ने अपने लिए एक अलग से कार्यालय शुरु करने की मांग उठायी है। बीते कई सालों से महिला क्रिकेट का संचालन यूपीसीए के {पहले कमला नगर और अब कमला क्लब} स्थित कार्यालय से ही संचालित किया जा रहा है। जिसमें केवल एक ही महिला क्रिकेटर को पूरी जिम्मेदारी मिली हुयी है जबकि कई पुरुष भी उनकी समिति में शामिल रहें हैं। गौरतलब ये भी है कि महिलाओं की समस्या  का निराकरण करने में पुरुषों का दल नाकामयाब रहा है जिसके चलते उनकी समस्याऐं दिनों दिन विकराल रूप लेती जा रही है। एक मामले में जांच अधिकारी व कारपोरट के रूप में प्रतिनिधि उत्तम प्रसाद केसरवानी ने बताया कि कई महिला खिलाडियों जिसमें पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर शामिल हैं उनके अनुरोध पर विचार करने के लिए अध्यक्ष निधिपति सिंहानियां ने अपनी हामी भर दी है। उन्होंनें बताया कि महिला खिलाडियों की पीडा को नजर अन्दाज नही किया जा सकता। उन्होंने बताया कि एपेक्सं कमेटी की सदस्य अर्चना मिश्रा उनके आवास पर अपने परिवार और महिला खिलाड़ियों के साथ आई।
उन्होंने उनसे भेंट महिला क्रिकेट की महाप्रबन्धक रीता डे को यूपीसीए से तत्काल प्रभाव से हटवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया। UPCA Presedent Life Member राजीव शुक्ला से चर्चा करके आपको अवगत कराता हूँ
अर्चना मिश्रा एवं अन्य खिलाड़ियों ने हैरान करने वाली बाते बताई न उनको एवं अन्य खिलाड़ियों को पूर्ण सम्मान नही दिया जाता है न दीक से बात की जाती है नहीं बैठने को बोला जाता है नही पानी वगैरह पूछा जाता है। रुख और विगत दो वर्षों से राजीव शुक्ला से (अर्चना मिश्र समय मांग रही है मगर कोई उत्तर आज तक नही मिला एवं पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह ने 2017 से उनका Phone ब्लाक करके रखा हुआ है।

राजीव शुक्ला के निजी सचिव और कर्मचारी अकरम सैफी ने भी उनका नम्बर ब्लाक कर रखा था कुछ दिन पहले मेरे पास (अर्चना मिश्रा) call आया था जिसमें मुझसे कह रहे थे कि आप मेरी मां की तरह है मैं हर हाल मे आज शाम c i overline a आपकी बात राजीव शुक्ला से करा दूंगा किन्तु आज तक कोई भी call नही

आयी। इन सब समस्याओं को देखते हुये (उत्तम प्रसाद केसरवानी एवं अन्य खिलाड्रियो से अर्चना जी को आग्रह किया कि आप UPCA कमला क्लब में जितेन्द्र अवस्थी जो कि Presendent Corporate से समय तय कर मिल सकती है

किन्तु महिला खिलाड़ियो ने बताया कि जब Head office Kamla Tower है तो हम महिला खिलाड़ियो की मोग है कि पहले की ही तरह हम लोग स्वर्गीय S.K. Agarwal के द्वारा Dr. Gaur Hari Singhani (पूर्व UPCA Presedent)

से मिलते रहते थे और अपनी समस्याओं से अवगत कराते थे जिसपे तुख्त कार्यवाही करके हम लो कराया जाता था हम लोग को अवगत इसलिये लिना हमारी मांग है कि महिला क्रिकेट का संचालन Kamla Tower office पुन: चालू किया जाये एवं UPCA office से किसी महिला को -Kamla Tower में की जाये जिससे हम समय समय पर अपने अध्यक्ष निधिपति सिहोनिया राघवपति सिंघानिया जी मिल सके जिस पर माधवकिशन सिंघानिया से मैंने (उत्तम प्रसाद केसरवानी) से कमला Tower के सम्बन्ध में अध्यक्ष एवं राजीव शुक्ला को इन, मोगो से अवगत करा दूंगा जो भी निर्णय होगा वो आपको बता दिया जायेगा।

जांच अधिकारी उत्तम प्रसाद केसरवानी से बातचीत के आधार पर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *