October 18, 2024


लखनऊ के कप्तान प्रियम गर्ग की 72 रनों की पारी भी टीम के कामना आ सकी|

संवाददाता।
कानपुर |
नोएडा सुपर किंग्स टीम के कप्तान नितीश राणा ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग T20 के तीसरे मैच में अपनी तूफानी पारी खेलते हुए 26 गेंद पर शानदार 64 रनों के नाबाद रहकरअपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की| राणा ने अपनी पारी में लगातार पांच छक्के जडे जिसमें उनके साथ प्रारंभिक बल्लेबाज अलमास शौकत ने देते हुए 56 रनों की शानदार पारी खेली |नोएडा टीम के प्रारंभिक बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 88 रनों की विजई पारी खेलते हुए टीम को विजय के दरवाजे तक ले गए |नोएडा टीम ने लखनऊ को 18 ओवर की दूसरी गेंद में ही 8 विकेट से हराकर लीग में पहले स्थान पर अपना नाम बरकरार रखा है| इससे पहले खेलते हुए लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा के खिलाफ 185 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया |कप्तान प्रियम गर्ग ने 76 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को बड़ा स्कोर बनाने में सहयोग किया |इसमें उनका साथ हर्ष त्यागी ने भी 72 रनों की पारी खेलकर दिया |नोएडा सुपर किंग्स की ओर से स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर आज भी विकेट लेने में असफल रहे| जबकि कुणाल और नमन ने एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की |नोएडा की ओर से प्रशांत वीर और नितीश राणा ने तीन-तीन ओवरों में 38 =38 रन दिए |नितीश राणा ने अपनी पारी में 6 गगनचुंबी छक्के लगाएं जिसमें 5 लगातार रहे |लखनऊ की ओर से सबसे अधिक कार्तिकेय जायसवाल ने रन लुटवाए |उन्होंने अपने तीन ओवरों में 45 रन ‘ जीशान अंसारी ने तीन ओवर में 36 रन देकर
नोएडा टीम को विजय प्राप्त करने में योगदान दिया |नितीश राणा की इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *