भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल को बडी बढत बनाने से रोका
कानपुर। भारतीय टीम के पूर्व तेज व प्रमुख गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार ने घरेलू सत्र में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 41 रनों पर 8 विकेट झटककर बंगाल टीम को बडी बढत बनाने से रोकने में सफलता हासिल की। वहीं मेजबान उत्तर प्रदेश के प्रारम्भिक बल्लेबाजों समर्थ सिंह और आर्यन जुयाल ने मैच की दूसरी पारी में अपनी टीम को सधी शुरुआत प्रदान कर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी ने बिना कोई विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए थे। । जिसमें समर्थ 21 व आर्यन 20 रनों पर नाबाद खेल रहें हैं। मैच के पहले दिन यूपी ने इतने स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। इससे पहले कोहरे के चलते मैच के दूसरे दिन भी खेल लगभग ढाई घंटे की देरी से शुरु हो सका। 95 रनों पर 5 विकेट के आगे से बंगाल की पारी धीरे-धीरे आगे बढती गयी। पारी में 6 रनों का इजाफा होते ही बंगाल का 6ठा विकेट करन लाल के रूप में गिरा ये विकेट भी भुवी ने झटका। दो रनों के बाद 7वां विकेट भी भुवी ने लेकर बंगाल के खेमे में हलचल पैदा कर दी। इसके बाद 8वां विकेट 110 के स्कोर पर गिरने के बाद 9वें विकेट के लिए कैफ और सूरज के बीच 52 रनों की साझेदारी ने स्कोेर को 162 रनों तक पहुंचा दिया। कैफ ने बंगाल की ओर से सर्वाधिक 45 रनों की नाबाद पारी खेली और स्कोर को 188 तक पहुंचा दिया भुवनेश्वर में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए बंगाल के आठ खिलाड़ियों को पवेलियन के राह दिखाई जिसमें उनके साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने दो विकेट झटक कर दिया उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी में आर्य व सामर्थ ने संभलकर खेलते हुए बंगाल के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई भी मौका नहीं दिया मोहम्मद कैफ की गेंद पर आर्यन को एक बार विकेटकीपर के हाथ से गेंद फिसल जाने के बाद मौका मिला था जिसे उसने गवा दिया बंगाल के कोई भी गेंदबाज दूसरी पारी में खास धमाल नहीं दिखा सके