September 8, 2024

स्टार खिलाडी मनोज तिवारी औैर नितीश राणा के बीच केकेआर के बाहर रणजी का रण

कानपुर। कानपुर के ग्रीनपार्क में मेजबान उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम और बंगाल के बीच रणजी ट्राफी का चौथा मुकाबला शुक्रवार से शुरु होगा। हांलाकि मौसम के मिजाज पर निगाह डालें तो समय से यह मैच शुरु हो पाना थोडा मुश्किल अवश्य है। ग्रीनपार्क में इससे पहले अभी तक बंगाल और यूपी के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें बंगाल  और यूपी की टीम ने 1-1 मैच अपनी झोली में डाले हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा है।गुरुवार को जहां यूपी की टीम घरेलू मैदान में प्रमुख खिलाडिय़ों के बिना अभ्यास के लिए उतरी, वहीं बंगाल की टीम ने बालिंग, बैटिंग और फील्डिंग में खूब पसीना बहाया। बंगाल के खिलाड़ी और कोच ग्रीनपार्क की पिच के मिजाज को समझने के साथ मौसम में खुद को ढालने में व्यस्त दिखे। यूपी की टीम ने सुबह 11 से दोपहर दो बजे के बीच नेट्स पर टीम की तैयारी को परखा। टीम के मुख्य कोच सुनील जोशी ने सीनियर खिलाडिय़ों के साथ युवा खिलाडिय़ों के तालमेल को बेहतर किया। दूसरी ओर बंगाल की टीम के सीनियर खिलाड़ी और टीम प्रबंधन पिच के मिजाज को समझने के लिए लगा रहा। देखा जाए तो बंगाल और यूपी के बीच रणजी ट्राफी के लिए अब तक 15 मैच खेले गए हैं जिसमे 5 पर बंगाल ने अपनी हुकूमत कायम रखी तो 3 जीत के साथ ही यूपी को संतोष करना पडा जबकि 7 मुकाबले बिना हार-जीत के ही समाप्त  हुए। ग्रीन पार्क में शुरू होने वाले मैच में बंगाल का पलडा भारी दिखाई दे रहा है जिसमें स्टार खिलाड़ी मनोज तिवारी अकेले दम पर ही मैच जिताने का जज्बा रखते हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में नितीश राणा और अक्षदीप नाथ बंगाल के जादुई गेंदबाजों का सामना करने का माददा रखे हुए हैं।  अभी तक इस साल के रणजी सत्र में दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले खेले हैं और दोनों को ही ड्रॉ से संतुष्ट करना पड़ा है। दोनों ही टीमों को तीन-तीन अंक मिले हैं। दोनों टीमें ही सीधी जीत के लिए मैच में उतरेंगी अब देखना यह है कि साल 2009 में तीन दिनो के भीतर मैच गंवाने वाली टीम बंगाल यूपी के गेंदबाज और बल्लेबाजों का कितना अच्छे से सामना कर सकेगी। मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि टीमों को उत्‍कृष्‍ट माहौल में रखा गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 3 सालों के बाद ग्रीनपार्क को मैच मिला है जिससे संघ के भीतर भी मेजबानी  को लेकर पूरी तैयारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *