October 15, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में क्रिकेटर व पूर्व सांसद चेतन चौहान की भतीजी से मारपीट करने के मामले में कोर्ट ने डॉक्टर समेत चार दोषियों को 5-5 साल की सजा सुनाई। जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया। पति संदीप सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का फैन था। वह अमिताभ बच्चन की शराबी फिल्म का दीवाना था। शराब ज्यादा पीने से उसकी मौत हो गई। इसकी वजह से उसकी फाइल कोर्ट ने अलग कर दी थी। पीड़िता का पति शिवराज टुबैको का मालिक था। यह था पूरा मामला बंगलुरू निवासी रिचा शुक्ला क्रिकेटर चेतन चौहान की भतीजी हैं। उनकी शुक्लागंज निवासी शिवराज टुबैको के मालिक संदीप शुक्ला से शादी हुई थी। उसके दो बच्चे यशराज और मारीशा हैं। संदीप शराब का आदी था वह शराब के नशे में अक्सर रिचा के साथ मारपीट करता था। इस वजह से वह बच्चों के साथ बंगलुरू चली गई थी। वह 20 अप्रैल 2015 को शुक्लागंज स्थित ससुराल आई थी। तभी संदीप उसको मारने की साजिश रचने लगा। संदीप ने उसको मोबाइल छीन भी लिया था और वह 29 अप्रैल को उसको कार से कहीं ले गया। वहां पर उसके साथी शिवकटरा निवासी राकेश ओझा, शुक्लागंज के डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा, अमित त्रिवेदी, राजकुमार श्रीवास्तव, हरिप्रसाद चौहान और उमेश चंद्र शुक्ला पहुंच गए। उन लोगों ने डंडे और चाबुक से पीटने के बाद रिचा के नशीला इंजेक्शन लगा दिया। वे लोग उसको कार से कहीं ले जा रहे थे। तभी उसको होश आ गया। उसने सुना कि वे लोग कह रहे थे कि इसको 15 से 20 इंजेक्शन लगाकर मार देंगे। जिसे सुनकर वह चलती कार से कूद गई। संदीप और उसके साथियों ने उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों के जमा होने से वे भाग गए। राहगीर उसको नजीराबाद थाने ले गए। जहां उसने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब क्रिकेटर चेतन चौहान ने नगर के आला अधिकारियों से बात कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने संदीप समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मुकदमे की सुनवाई अपर जिला जज तृतीय प्रथम कांत की अदालत में हो रही थी। सुनवाई के दौरान संदीप शुक्ला की मौत होने की वजह से उसकी फाइल अलग कर दी गई। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर राकेश ओझा, डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा, अमित त्रिवेदी और राजकुमार श्रीवास्तव को पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। उमेश चंद्र शुक्ला और हरी प्रसाद चौहान को दोष मुक्त कर दिया गया है। संदीप शुक्ला गलत संगत की वजह बिगड़ गया था। उसकी 1995 में शादी हुई थी। तब शुक्लागंज पुल से लेकर फूलबाग तक सजावट हुई थी। शादी के तीसरे दिन उसके घर पर आयकर का छापा पड़ा था तो परिजनों ने नाली में पैसे बहा दिए थे। संदीप और रिचा की शादी यादगार थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद रिचा की जिंदगी नर्क की तरह हो गई थी। तभी वह बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। मुख्य आरोपी संदीप सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का फैन था। वह अमिताभ बच्चन की शराबी फिल्म का दीवाना था। वह उसी तरह हरकत करता था। वह लग्जरी कार से शराब पीने जाता था और वापस रिक्शा से लौटता था। वह शराब के नशे में लोगों के सिर पर फल रखकर निशाना लगाता था। इसके अलावा वह नशे में लोगों को थप्पड़ के बदले पैसे देने का ऑफर करता था। इसी तरह वह आए दिन हरकत करता था। उसने फाइव स्टार होटल में शराब पीने के बाद बिल ज्यादा चुकाने के लिए झूमर में गोली मार दी थी। रिचा ने दहेज मांगने, गाली-गलौज कर मारपीट करने, बंधक बनाने और नशीला इंजेक्शन लगाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पति की मौत होने की वजह से दहेज प्रथा की धारा हट गई थी। शेष धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *