October 18, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
दीपावली का पर्व दीपों की रोशनी के लिए भी माना जाता है, जहां दीपक कि रोशनी के साथ सुख और समृद्धि की लोग कामना करते हैं. इसी को लेकर लोग अपने-अपने घरों में दीपावली मनाने की तैयारी में जहां जुटे हैं।. वहीं कुम्हार अब कलरफुल और डिजाइन वाले दीपक और पूजा-पाठ के लिए मिट्टी का कलश, खिलौने आदि बनाने में भी रात-दिन एक किए हुए हैं और शीघ्रता से अपना कार्य पूरा करने में जुट गए हैं।. कुम्हार समाज के लोगों में अधिक से अधिक दीये बनाकर बेचने की होड़ लगी हुई है।. कुम्हारों को इस बार दिए और खिलौने की बिक्री तेज होने की उम्मीद है। लेकिन अब बाजार में रंगीने लाइटे आ गई है, जिससे लोगों ने दीयों का उपयोग कम कर दिया है, फिर भी कुम्हाैरों को एक आस है कि इस दिपावली पर उनके दियों की अधिक बिक्री होगी।. दीपावली पर होने वाली बिक्री का इंतजार रहता है. इस बार दिवाली पर दियों की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए दिये बनाये जा रहे है। काकादेव स्थित कुम्हा र मण्डीु में दिए और खिलौने बनाने वाले राजकुमार के मुताबिक अब इस पर्व के लिए लोग रंगीन लाइटों से ही अपने घर सजा लेते हें। जिससे मिटटी के दिए बिकने की संख्याक में कमी आ गयी है लेकिन पूजा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मिटटी के दियों का ही उपयोग किया जाता है। इसे देखते हुए दिया बनाने के काम में थोडी तेजी जरूर आई है। सामान्य दिया से लेकर रंग बिरंगे आकर्षक डिजाइन के दीपक भी तैयार किये जा रहे है।
वही बलराम के मुताबिक ने बताया कि इस बार दिवाली पर दियों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।, हम इस बार सामान्य दियों से लेकर रंग बिरंगे आकर्षक डिजाइन के दीपक भी तैयार कर रहे है।. उन्होनें कहा कि हम ऐसे दिए तैयार कर रहे है, जो लोगो को आकर्षित करे।. नए डिजाइन के साथ ही उन्हे कलरफुल बना रहे है।. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *