
संवाददाता: भूपेंद्र सिंह
कानपुर। नगर में ग्रीनपार्क स्टेडियम का कोविड काल के दौरान कार्यभार संभालने वाली उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक का तबादला लखनऊ हो गया है। इनके विषय मे जानकारी होने पर आज़ाद समाचार ने प्राथमिकता से इनकी खबर लगाई थी। जिसको शासन ने संज्ञान में लेते हुए इनका तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर आरएन सिंह को यहां का चार्ज सौंपा है जोकि लखनऊ स्थित खेल निदेशालय में अभी तक थे। तेज तर्रार होने के कारण कई बार खेल से जुड़े लोगों मे उनपर कई तरह के आरोप भी लगाए, जिसके कारण वह कई बार विवादों मे घिरी। मुद्रिका पाठक ने वित्तिय अनियमताओं पर अंकुश लगाते हुए प्रशिक्षण प्रशिक्षण शुल्क 225 रुपये किया और सभी बच्चों की फीस सीधा विभाग के खाते में डालवाना शुरू करी दिया था। इसी का नतीजा रहा कि पिछले वर्ष ग्रीनपार्क स्टेडियम ने प्रदेश में सबसे अधिक दो करोड़ १८ लाख रुपये का राजस्व खाते में जमा हुआ। तकरीबन 80 लाख रुपये मंडलिय व जिला खेल प्रोत्साहन समिति में जमा हुआ। वर्तमान में ग्रीनपार्क में लगभग 900 से अधिक बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान कोविड में भी खेल प्रोत्साहन समिति से स्टेडियम के प्रशिक्षकों का मानदेय दिया गया था। मुद्रिका पाठक के कार्यकाल में स्टेडियम में स्मार्ट सिटी के तहत विजिटर गैलरी का निर्माण हुआ। इसके अलावा अत्याधुनिक वातानुकूलित जिम, बैडमिंटन हाल का निर्माण, मीडिया सेंटर में लिफ्ट व बाहरी मैदान में दो नयी पिच का निर्माण हुआ। उनके कार्यकाल में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के अलावा रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज, जूनियर हैंडबाल चैम्पियनशिप का भी आयोजन हुआ। मुद्रिका पाठक ने कहा कि शासन ने मुझे लखनऊ स्थित खेल निदेशालय के मुख्यालय में बैठने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसका वह निर्वाहन करेंगी।