September 8, 2024


कमला टावर में स्थापित किया जाएगा नए विभाग का कार्यालय


इसके लिए नए पद का भी सृजन किया जाएगा


कानपुर। उत्तर प्रदेश के क्रिकेटरों की समस्याओं को सुनकर उनका चुटकी में निस्तारण किया जाएगा इसके लिए संघ के कमला टावर स्थित पंजीकृत कार्यालय में नए कार्यालय की स्थापना की जाएगी। यही नही इसके लिए नए पद का सृजन भी किया जाएगा। इस पद ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी जिसे कार्यालय स‍म्बधित शिकायती विभाग में कई वर्षो का अनुभव प्राप्त रहा होगा उसे ही शिकायत विभाग का नोडल अधिकारी कहा जाएगा । इसके अलावा कमला टावर कार्यालय में ही बोर्ड और अन्य स्थानों से प्रेषित किए जाने वाले मेल और कागजातों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग के बाद ही कागजों और मेल को सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्रसारित किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के खिलाडियों और उनके परिजनों को संघ के कार्यालय के भीतर ही प्रवेश करने नही दिया जाता जिससे वह अपनी पीडा किसी से बता नही पाते थे। अब उनकी शिकायत सुनने और उस पर निस्तारण करने के लिए सभी के दरवाजे खुले रहेंगे। इसके लिए अलग से फोन नम्ब‍र, मेल आईडी तो रहेगा ही साथ ही सीधे तौर पर संवाद करने के लिए कमेटी का गठन भी होगा।
इसकी शुरआत शुक्रवार से जेके ग्रुप की ओर से नियुक्त किए गए प्रतिनिधि उत्त‍म प्रसाद केसरवानी के नेतृत्व में हो गयी। जानकारी के मुताबिक अभी यह कार्य राघवपत सिंहानिया के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की देखरेख में शुरु हो गया। हालांकि राघवपत सिंहानिया के कर्मचारी इस विभाग के कार्यकाल में शामिल नही रहेंगे। गौरतलब है कि बीते कई सालों से संघ के भीतर प्रदेश के अलावा सटे प्रदेशों के खिलाडियों के आवागमन से लेकर टीम में चयन को लेकर विवादों का नाता जुडा पाया गया है। हालांकि प्रदेश क्रिकेट संघ के आला अधिकारी इसे सिरे से खारिज करते आ रहे हैं लेकिन आडियो और कागजों के लीक्ड होने के बाद से सभी सवालों के घेरे में आ चुके हैं। बात तो इतनी बढ गयी कि क्रिकेट संघ की स्थापना करने वाले परिवार को आगे आकर उसके सुधार करने के लिए चिटठी जारी करनी पड गयी। कमला टावर में शुक्रवार से उन फाइलों को स्थानान्तारित करने की प्रक्रिया भी शुरु हो गयी जिसपर आने वाले समय में कार्यवाही और उनका निस्तारण किया जाना है। जेके की ओर से संघ के प्रतिनिधि उत्तम प्रसाद केसरवानी के मुताबिक कमला टावर स्थित संघ के रजिस्टर्ड कार्यालय में ही अब फाइलों और मेल के साथ बोर्ड से आने वाले कागजों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी इसके बाद ही कमला क्लब वाले कार्यालय में उन्हे फारवर्ड किया जाएगा। साथ ही कमला क्लब कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को केवल बुलावे पर ही वहां पर प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *